PoK से घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी, BSF ने IB पर कड़ी की सुरक्षा

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 8:48 PM IST

BSF ने IB पर कड़ी की सुरक्षा

BSF ने PoK में स्थित पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि के बाद जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, जिसमें पिछले तीन महीनों में 100 से अधिक प्रयास किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने PoK में स्थित पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि के बाद जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, जिसमें पिछले तीन महीनों में 100 से अधिक प्रयास किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पर्याप्त समर्थन मिल रहा है, जो उन्हें सभी रसद और हथियार की सहायता प्रदान कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, पिछले 100 दिनों में घुसपैठ के 100 से अधिक प्रयास किए गए हैं, हालांकि उनमें से अधिकांश को बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.

खुफिया एजेंसियों ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK ) में लॉन्च पैड इस साल फरवरी तक काफी शांत रहने के बाद विभिन्न गतिविधियों से गूंज रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि कुछ लॉन्च पैड में, खुफिया एजेंसियों को पश्तो भाषी अफगान उग्रवादियों की मौजूदगी मिली है, जिन्हें ISI द्वारा लाया गया हो सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बद्र जैसे आतंकी संगठन पीओके में लॉन्च पैड में सक्रिय हैं और भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इन उग्रवादियों को ISI की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई गई है.

इस बीच, BSF अधिकारियों ने कहा है कि बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर लिया है और पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर सैनिक हाई अलर्ट पर हैं.

एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान से लगी सीमा पर 'ऑपरेशन अलर्ट' शुरू किया गया है और सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

नवनियुक्त BSF डीजी पंकज कुमार सिंह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा और कठुआ सेक्टरों का निरीक्षण किया था और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा भी लिया था. उन्होंने सुरक्षा ग्रिड प्रबंधन और बल के क्षेत्र वर्चस्व की भी समीक्षा की थी.

पढ़ें : पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर, एनआईए की पैनी नजर

BSF के डीजी ने जमीन पर मौजूद सभी सेक्टर और यूनिट कमांडरों से विस्तृत चर्चा की और मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की थी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.