ETV Bharat / bharat

British MP on BBC documentary: BBC की PM Modi पर डॉक्यूमेंट्री सिर्फ प्रोपेगेंडा, सच्चाई से कोई वास्ता नहीं- बॉब ब्लैकमैन

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:27 AM IST

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने दिल्ली स्थित बीबीसी के दफ्तर पर आईटी रेड को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

British MP on BBC documentary
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन

नई दिल्ली: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री एक बाहरी संगठन ने बनाई थी इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले गुजरात दंगों से जुड़े तमाम तथ्यों पर ध्यान नहीं दिया गया.

बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पीएम मोदी के खिलाफ जांच की, जिसमें कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुए. उन्होंने दावा है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी के खिलाफ बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. पूरी डॉक्यूमेंट्री आरोपों से भरी हुई है.

  • The so-called documentary which is more of propaganda video was a disgraceful piece of shoddy journalism with an attack on Narendra Modi, both in his time as Gujarat CM&then his time as PM. It should never have been broadcast by BBC: British MP Bob Blackman on BBC docu on PM Modi pic.twitter.com/bQC2UqCM2I

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है, साथ ही यह घटिया पत्रकारिता का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले गुजरात के सीएम और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी काबिज हैं, ऐसे में बीबीसी को यह डॉक्यूमेंट्री कभी प्रसारित नहीं करनी चाहिए थी.

  • This is nothing new&has been going on for quite some time. It's BBC India's job to make sure that they follow rules. Let BBC act provide access to all the records & all the info & let the tax authorities come to their conclusion: British MP Bob Blackman on I-T survey on BBC India pic.twitter.com/I0C4FEIMyV

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- IT Raid at BBC Office 3rd Day: बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का 'सर्वे ऑपरेशन' खत्म

आईटी रेड पर बॉब ब्लैकमैन: बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर आईटी के सर्वे को लेकर बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है और यह काफी समय से चल रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी के अधिकारियों को उनके निष्कर्ष पर आने दें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए एक उल्लेखनीय काम किया है. भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.

ये भी पढ़ें- IT Raid At BBC Office: बीबीसी के दफ्तरों पर दूसरे दिन भी रेड जारी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- IT Raid At BBC Office: आयकर सर्वे पर बीबीसी ने कहा, वह पूरी तरह सहयोग कर रहा है

ये भी पढ़े- Congress Supports BBC : BBC के समर्थन में उतरी कांग्रेस, भाजपा पर दागे ढेरों सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.