ETV Bharat / bharat

ओडिशा: कलाहांडी में टूटा नहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 12:20 PM IST

ओडिशा के कलाहांडी जिले (Odisha's Kalahandi district) में नहर में दरार के कारण सौ हेक्टेयर से अधिक की धान के खेत जलमग्न हो गये है.

ओडिशा
ओडिशा

भुवनेश्वर : ओडिशा के कलाहांडी जिले (Odisha's Kalahandi district) में एक नहर में दरार आने से सौ हेक्टेयर से अधिक की जमीन पर हुई धान की खेती बर्बाद (paddy fields got submerged) हो गयी है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. उनका कहना है कि दरार करीब 15 फीट की है, जिसके जरिये पानी धान के खेतों और गांव में चला गया है.

जानकारी के मुताबिक, कलामपुर प्रखंड अंतर्गत पाजेन गांव के पास इंद्रावती नदी (Indravati river) पर सिंचाई परियोजना (irrigation project) के दाहिने नहर में दरार देखा गया है. यह दरार गुरुवार को हुआ था, जिसके कारण कई हेक्टेयर के खेत और गांव जलमग्न हो गए हैं.

बहरहाल, इंद्रावती परियोजना (Indravati project) के अधिकारियों ने दरार को बंद करने के लिए दाहिनी नहर में पानी छोड़ना बंद कर दिया है. प्रभावित ग्रामीणों ने मरम्मत से पहले उन्हें पानी से खड़ी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है.

इंद्रावती दाहिनी नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता राजकुमार बेहरा ने कहा कि जो सिंचाई रोकी गई थी, वह शुक्रवार को दोबारा शुरू होगी.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.