ETV Bharat / bharat

छह साल पहले बीएसपी से बीजेपी में आए ब्रजेश पाठक, अब बने यूपी के डिप्टी सीएम

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:26 PM IST

brajesh-pathak
ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी-2 सरकार में ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम की कुर्सी हासिल की है. यह भाजपा का ब्राह्मणों को साधने का बड़ा दांव है. ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश की राजनीत‍ि का बड़ा चेहरा माना जाता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी-2 सरकार में ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम की कुर्सी हासिल की है. यह भाजपा का ब्राह्मणों को साधने का बड़ा दांव माना जा रहा है. ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश की राजनीत‍ि का बड़ा चेहरा माना जाता है. ब्रजेश पाठक ने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की. वह लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के अध्‍यक्ष रहे हैं. उनका जन्म 25 जून 1964 को हरदोई जिले के मल्लावा कस्बे के में हुआ था, उनके पिता का नाम सुरेश पाठक था. ब्रजेश पाठक ने कानून की पढ़ाई की है, लेक‍िन उन्‍होंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत अपने छात्र जीवन से की है.

1989 में बने छात्र संघ के अध्यक्ष, 130 वोटों से विधायकी हारी : ब्रजेश पाठक ने 1989 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 1990 में वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए. इसके 12 साल बाद कांग्रेस में शामिल हुए. 2002 के विधानसभा चुनाव में मल्लावा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और 130 वोटों के करीबी अंतर से चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें - योगी ने संभाली यूपी की कमान, केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम, नये चेहरों को मौका

हाथी की लंबी सवारी : पाठक 2004 में कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में वह बसपा के टिकट पर उन्नाव संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए. बसपा ने उन्हें सदन में अपना उपनेता बनाया. 2009 में मायावती ने ब्रजेश पाठक को राज्यसभा भेज दिया. वह सदन में बसपा के मुख्य सचेतक रहे. 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने उनकी पत्नी नम्रता पाठक को उन्नाव सदर विधानसभा सीट से टिकट दिया लेकिन वह तीसरे नंबर पर रहीं. मायावती ने उन्हें फिर भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक उन्नाव लोकसभा सीट से दूसरी बार मैदान में थे लेकिन मोदी की लहर में वह यह चुनाव हार गए थे.

2017 चुनाव से पहले बीजेपी में हुए शामिल, कानून मंत्री बने : 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2016 को ब्रजेश पाठक बीजेपी में शामिल हो गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा. उन्होंने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा को हराया. सरकार बनने के बाद वे कानून मंत्री बनाए गए. दूसरी बार कैंट सीट से विधायक बने और डिप्टी सीएम बनाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.