ETV Bharat / bharat

Explosives In Gwalior Express: सिवान में ट्रेन से मिला 20kg का बम डिफ्यूज, देखें VIDEO

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:42 AM IST

बिहार के सिवान में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बम को विस्फोट कर डिफ्यूज किया गया. पुलिस के मुताबिक इस बारूद के गोले को पटना से आयी निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया. बम को निष्क्रिय करते समय प्रशासन के लोग मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान
ग्वालियर एक्सप्रेस में मिला बम किया गया डिफ्यूज

ग्वालियर एक्सप्रेस में मिला बम किया गया डिफ्यूज

सिवान: बिहार के सिवान में पटना से आई स्पेशल टीम के द्वारा विस्फोट कर बम डिफ्यूज (Bomb Diffused In Siwan) कर दिया गया. बता दें कि 22 मार्च को ट्रेन नंबर 11123 में ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में शराब जांच के दरमियान जीआरपी टीम ने विस्फोटक बरामद किया था. विस्फोटक में 20 किलो बारूद की जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मंगवाए गए थे. सूचना मिलते ही पटना से एटीएस की टीम शुक्रवार रात पहुंचकर गुपचुप तरीके से जांच करके वापस लौट गई. तभी बारूद को जीआरपी और आरपीएफ ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर स्पेशल टीम की मौजूदगी में बम बनाने वाले बारूद को सुरक्षित तरीके से विस्फोट करके डिफ्यूज किया.



ये भी पढे़ं- Bhojpur News: आरा मंडल कारा से बम विस्फोट के कैदी का वीडियो वायरल, एसपी ने कही जांच की बात

आसमान में उठी लपटें: अगर ये विस्फोट ट्रेन के अंदर ही हो जाता तो बहुत से लोगों की जान का चली जाती. इसमें इतना बारूद था कि ट्रेन समेत स्टेशन को भी उड़ाया जा सकता था. गनीमत रही कि जीआरपी ने समय रहते ही विस्फोटक की पहचान कर सुरक्षित तरीके से कार्रवाई करके लोगों की पहुंच से दूर तक पहुंचाया. डि्फ्यूज करते वक्त दूर तक रोशनी और धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.

डिफ्यूज करने पहुंची पटना टीम: सूचना मिलने पर विस्फोटक बारूद डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता देर शाम सिवान पहुंची. वहां मजिस्ट्रेट के रुप में कार्यालय दंडाधिकारी रवि कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और बम निरोधक दस्ता मुजफ्फरपुर की टीम ने विस्फोटक का निरीक्षण किया. तभी उसे डिफ्यूज करने की योजना बनाई. तभी इनलोगों की देखरेख में रात के समय में बम को डिफ्यूज कर दिया गया.

कहीं आतंक कनेक्शन तो नहीं?: सिवान में 22 मार्च को शराब जांच के समय ट्रेन से जीआरपी हवलदार ने 20 किलो बारूद बरामद किया था. तभी पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता पहुंची और बम को अपने कब्जे में ले लिया था. उसके साथ ही शुक्रवार की शाम गुपचुप तरीके से कुछ टीम जांच करने पहुंची और वापस लौट गई. जबकि एटीएस टीम जांच पड़ताल में जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि कहीं इसके पीछे आतंकी हाथ तो नहीं. वहीं यह भी जांच चल रही है कि कहीं सिवान में बड़ी घटना को अंजाम देने की कोई साजिश तो नहीं चल रही थी. इसके साथ ही शनिवार को कोर्ट के आदेश मिलने के बाद दोपहर बाद बम निरोधक दस्ते ने जीआरपी डीएसपी के साथ बारूद को विस्फोट कर डिफ्यूज करने के लिए भेजा गया.

हाईकोर्ट ने दिया डिफ्यूज करने का आदेश: शनिवार को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर पुनः बम निरोधक दस्ता को सिवान भेजकर बारूद के गोले को डिफ्यूज करने को कहा गया. वहीं स्पेशल टीम के साथ छपरा सीवान के प्रभारी और एटीएस की टीम मौजूद रही. इस बम को रात में सुरक्षा के साथ पकवालिया से गुजरी नदी के पास डिफ्यूज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.