ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: लापता गाइड का शव मिला, टूरिस्ट को बचाते समय गई जान

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मूसलाधार बारिश के कारण दो गाइड समेत 13 पर्यटक पहाड़ी पर फंस गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने 11 ट्रेकर्स को सुरक्षित बचा लिया है. दो लापता थे, जिनमें से एक का शव बरामद हुआ है.

1
लापता गाइड का शव मिला

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भारी बारिश के बीच तरसर-मरसर (tarsar marsar) पर्वतीय क्षेत्र में फंसे 11 ट्रेकर्स को बचा लिया गया था. पर्यटकों को बचाने के दौरान गाइड शकील अहमद की झील में डूबने से मौत हो गई. उसका शव आज बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. शकील अहमद गांदरबल के गगनर का रहने वाला था. उत्तराखंड के एक पर्यटक डॉक्टर महेश की तलाश की जा रही है.

देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक 2 स्थानीय गाइड और 11 पर्यटकों का एक समूह ट्रेकिंग के दौरान खराब मौसम के कारण तरसर मरसर के पास फंस गया था. बताया जा रहा है कि गाइड शकील अहमद ने डॉक्टर महेश की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. तरसर और मरसर दो झीलें हैं, जिन तक केवल ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. वे त्राल, पहलगाम और श्रीनगर के बीच दक्षिण कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित हैं. यह क्षेत्र उसी मार्ग में पड़ता है जहां पवित्र अमरनाथ गुफा स्थित है.

शकील ने जिस तरह से अन्य व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपनी परवाह नहीं की, उसकी तारीफ न सिर्फ पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग बल्कि स्थानीय लोग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि शकील के बलिदान ने उन्हें एक बार फिर गौरवान्वित किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में रऊफ डार नाम के एक राफ्टर ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पहाड़ी पर फंसे 11 ट्रेकर्स को बचाया गया, दो लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.