ETV Bharat / bharat

डीएनए से हुई बार्ज पी 305 के लापता कप्तान के शव की पहचान

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:49 AM IST

तौकते चक्रवात की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 के कप्तान की पहचान डीएनए मिलान के जरिए की गई है. कप्तान बल्लव अरब सागर में 16 मई को बार्ज पी 305 के डूबने के बाद से ही लापता थे.

लापता कप्तान के शव की पहचान
लापता कप्तान के शव की पहचान

मुंबई : मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में पिछले महीने आये चक्रवात तौकते के दौरान डूबे बार्ज पी-305 के लापता कप्तान राकेश बल्लव के शव की पहचान डीएनए मिलान के जरिए की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान उनके परिवार के एक करीबी सदस्य के डीएनए नमूने के मिलने के बाद हुई. कप्तान बल्लव अरब सागर में 16 मई को बार्ज पी के डूबने के बाद से ही लापता थे.

ओएनजीसी ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं, चक्रवाती तूफान तौकते की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 और टगबोट हादसे में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है. ये तीनों अधिकारी जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित जांच टीम ने दिल्ली में एक मीटिंग के बाद यह फैसला लिया.

पढ़ें- तूफान ताैकते में डूबे बार्ज पी-305 पर सवार 66 कर्मचारियाें की माैत

तौकते चक्रवात की चपेट में बार्ज और टग बोट आए थे. इस हादसे में 86 लोगों की मौत हो गई थी. चक्रवात की चपेट में आने से 700 से अधिक कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. नौसेना ने विशेष अभियान चलाकर लोगों का रेस्क्यू किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.