ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा फैक्टरी में विस्फोट के मामले में 4 की मौत, 7 अभी भी लापता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:12 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगने से चार लोगों की मौत गई. वहीं, 7 अन्य लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है.

Explosion in company in Mahad 3 dead 2 seriously injured
महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा फैक्टरी में विस्फोट के मामले में 4 की मौत, 7 अभी भी लापता

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चार शव निकाले गए. आग रायगढ़ में महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में लगी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.

  • Maharashtra | Three bodies recovered from Blue Jet Healthcare at Mahad MIDC in Raigad district where an explosion occurred last night. NDRF team reached there last and is continuing the rescue operation.

    (Pics: NDRF) pic.twitter.com/6VdsEVPp5i

    — ANI (@ANI) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे तक चार लोगों के शव बरामद किए गए. ये उन 11 लोगों में शामिल थे जो फैक्टरी में आग लगने के बाद लापता हो गए थे. सात अन्य लापता लोगों का पता लगाने के लिए हमारा तलाश अभियान जारी है. बताया गया कि फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लगी. इसके बाद आग से वहां रयासनों से भरे बैरल में विस्फोट हो गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, दो की मौत, छह घायल

राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. महाड इंडस्ट्रियल एस्टेट के अतिरिक्त क्षेत्र में स्थित के4- ईके (K4/Ek) कंपनी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक विस्फोट हो गया. बताया गया कि आग, विस्फोट और गैस रिसाव की आशंका के कारण फायर ब्रिगेड और संबंधित सरकारी एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई. संबंधित फैक्ट्री या स्थानीय प्रशासन की ओर से कल इस संबंध में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया. महाराष्ट्र में केमिकल फैक्टरियों हादसे की घटना कोई नहीं नई है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.