ETV Bharat / bharat

Blast In Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विस्फोट, किसी के घायल होने की खबर नहीं

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:52 AM IST

अधिकारी ने आगे कहा कि प्रारंभिक तलाशी के दौरान किसी भी वस्तु (ड्रोन) या मानव की कोई हलचल नहीं पाई गई है. एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें ब्लास्ट की सूचना मिली, हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

Blast In Kathua
मौका-ए-वारदात पर जांच करती पुलिस.

मौका-ए-वारदात पर एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह के साथ पहुंची पुलिस टीम.

कठुआ (जम्मू और कश्मीर) : जम्मू और कश्मीर के हीरानगर में बुधवार रात एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह बुधवार देर शाम बताया मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास स्थित बीपीपी सान्याल गांव के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई. उन्होंने कहा कि जहां विस्फोट की सूचना कि हीरानगर पुलिस थाने की सीमा में आती है. जो जम्मू-कश्मीर कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है.

पढ़ें : Clash Broke Out In Sambhajinagar : राम मंदिर के बाहर दो गुटों में झगड़ा, जबरदस्त फायरिंग, पुलिस की नौ गाड़ियां फूंकीं

बताया गया कि एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह धमाके की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम भी वहां पहुंची. पुलिस के मुताबिक दी गई जानकारी के मुताबिक विस्फोट में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने आगे कहा कि प्रारंभिक तलाशी के दौरान किसी भी वस्तु (ड्रोन) या मानव की कोई हलचल नहीं पाई गई है. एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें ब्लास्ट की सूचना मिली, हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

पढ़ें : Crime In Kupwara : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 9 साल की बच्ची का शव मिला

एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह ने सीमा पार से घुसपैठ की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस वारदात की जांच गुरुवार को भी जारी रहेगी. शिवदीप सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सारे सैंपल जमा कर लिए है. विस्फोट के बाद सान्याल गांव के ही रहने वाले राम लाल कालिया ने कहा कि विस्फोट के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं.

पढ़ें : Flights Not Landed: खराब मौसम के चलते मंडराते रहे विमान, यात्रियों की बढ़ीं धड़कनें
(एएनआई)

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.