ETV Bharat / bharat

MP : महाकाल के दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी सूर्या, BJYM कार्यकर्ताओं का हंगामा, मची भगदड़

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:01 PM IST

सावन में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष उज्जैन पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गई. घटना में गार्ड से मारपीट भी की गई, जिसके बाद मंदिर में भगदड़ मच गई. (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (BJYM Tejasvi Surya Visit Ujjain)

BJYM Tejasvi Surya Visit Ujjain
भाजयुमो तेजस्वी सूर्या पहुंचे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन। महाकाल बाबा के धाम में एक बार फिर व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति व निजी सुरक्षा एजेंसी KSS पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल मंदिर में श्रावण भादौ माह में 22 अगस्त तक अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन के चलते गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंध के आदेश जारी हुए थे, बावजूद इसके नेता लोग आए दिन गर्भ गृह व नंदी हॉल से प्रवेश कर रहे हैं. (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (BJYM Tejasvi Surya Visit Ujjain)

उज्जैन महाकाल मंदिर में भगदड़

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे BJYM के अध्यक्ष: बुधवार सुबह 10:30 बजे करीब भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या महाकाल के दर्शन को पहुंचे थे, उन्होंने भी गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया, लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं में नंदी हॉल में घुसने की होड़ मच गई. इसे देख आम जन ने आपत्ति उठाई तो धक्का मुक्की होने लगी और कार्यकर्ताओं संग आम जन नंदी हॉल में रोपवे साइड से प्रवेश कर गए, जिससे कुछ देर के लिए व्यवस्थाएं बिगड़ गई. इस दौरान नंदी हॉल में रखे बेरेगेटिंग भी गिर गए और व्यवस्थाएं पूरी तरह विफल होती नजर आई. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बनाया है, जिसके वायरल होने के बाद मंदिर समिति ने जनसंपर्क के माध्यम से नंदी हॉल व गर्भ गृह में सीमित संख्या में दर्शन शुरू करने के आदेश जारी कर अपनी विफलता को छुपाने की कोशिश की, लेकिन तक तक काफी देर हो चुकी थी.

महाकाल मंदिर प्रशासन के जिम्मेवार से नहीं मिला जवाब: घटना में बाद जब हमने मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ से व्यवस्थाओं को जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही कोई जवाब इस संबंध में जारी किया. सिर्फ जनसंपर्क के माध्यम से संदेश मिला कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या के अनुरूप सीमित संख्या में श्रद्धालु अब गर्भगृह में प्रवेश के साथ ही नंदीहॉल से दर्शन भी कर सकेंगे. इस बाबत विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र जारी किए जावेंगे.

Clashes in Muharram: उज्जैन मुहर्रम जुलूस में बबाल, चाकूबाजी और लाठियां चलीं, 12 लोग घायल

श्रद्धालुओं के साथ हुई अभद्रता व सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट: दरअसल जब मंदिर में व्यवस्थाएं बिगड़ी निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को व कुछ आम जनों को नंदी हॉल में प्रवेश देने से रोका तो उनके साथ मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और अभद्रता कर अंदर प्रवेश किया. हालांकि घटना का वीडियो सामने आया है, मंदिर समिति की और से भी जानकारी दी गई है कि व्यवस्थायों को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र जारी किए जावेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.