ETV Bharat / bharat

BJP National Executive Meeting: मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली में कल से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू होगी. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Etv BharatBJP's national executive meeting will start from tomorrow (file photo)
Etv Bharaकल से शुरू होगी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (फाइल फोटो)t

नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में 16 और 17 जनवरी को होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव इस बैठक में रखे जाने की संभावना है. बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का कार्यक्रम है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

वैसे तो बैठक के बाद प्रधानमंत्री की रैली आयोजित की जाती है लेकिन इसबार शुरुआत में ही रोड शो का आयोजन किये जाने की संभावना है. हालांकि, भाजपा की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए.

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि नए चुनाव होने तक पद पर बने रहने की परंपरा है. उन्होंने कहा कि केवल संसदीय बोर्ड ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से संबंधित कोई भी निर्णय ले सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ को सशक्त करने, भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन से आमजन को जोड़ने और लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के बारे में विस्तार हो सकती है. कार्यकारिणी में केंद्रीय मंत्री और देश भर के वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे, जो इसके सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें-PM Modi on leveraging power of science: भारत के युवा पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान की शक्ति का लाभ उठा रहे : प्रधानमंत्री

बता दें कि 10 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक की. बैठक में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, अरूण सिंह, तरूण चुग, दुष्यंत गौतम, सी टी रवि, विनोद तावड़े और डी पुरंदेश्वरी सहित अन्य महासचिव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.