ETV Bharat / bharat

बीजेपी की मुखबिर हैं ममता, उन्हें देश से ज्यादा भतीजे की चिंता : अधीर

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 12:52 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:30 AM IST

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता को भाजपा का मुखबिर बताया है. उन्होंने कहा कि ममता राष्ट्रगान का सम्मान करना नहीं जानती है. उन्हें देश के लिए कुछ करने से ज्यादा अपने भतीजे की तारीफ करने में दिलचस्पी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

adhir-ranjan ( file photo)
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटोः

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) जमकर हमला बोला है. अधीर ने ममता को भाजपा का मुखबिर बताया है. अधीर ने कहा कि कांग्रेस के पास 20 प्रतिशत लोकप्रिय वोट हैं. जबकि टीएमसी के पास केवल 4 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अधीर ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप 20 प्रतिशत वोटों के इस हिस्से के बिना मोदी से लड़ सकते हैं? अधीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोदी का मुखबिर बनकर कांग्रेस और विपक्ष को तोड़ना और कमजोर करना चाहती हैं.

अधीर ने ममता बनर्जी के राष्ट्रगान गाने पर बैठे हुए और अचानक बीच में रुकने पर पैदा हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह नहीं जानती कि राष्ट्रगान का सम्मान कैसे किया जाता है. उन्हें देश के लिए कुछ करने से ज्यादा अपने भतीजे की तारीफ करने में दिलचस्पी है.

यह भी पढ़ें- ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

ममता बनर्जी ने क्या कहा था
बता दें कि बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक हैं. ममता ने कहा था कि कोई व्यक्ति कुछ न करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा. ममता ने कहा था कि आपको फील्ड में रहना पड़ेगा, नहीं तो भाजपा आपको बोल्ड कर देगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब यूपीए जैसा कुछ भी नहीं है.

कांग्रेस और लेफ्ट के बारे में सवाल पूछे जाने पर ममता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना है. इसलिए हम क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रहे हैं. जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, हम उनसे मिल रहे हैं. उनके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, 'राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है. आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते.' उन्होंने कहा, 'मैंने कांग्रेस को सलाह दी थी कि विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित की जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ.' बनर्जी ने कहा कि भाजपा सुरक्षित नहीं है और देश को सुरक्षित रखने की जरुरत है.

सुरेजवाला ने ममता पर जमकर हमला बोला
वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री मोदी की तरह विधायकों एवं पार्टियों की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि कहीं वह फासीवादी विचारधारा के रास्ते पर तो नहीं चल पड़ी हैं? सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि जब ममता संप्रग में नहीं है तो फिर वह इस गठबंधन के बारे में बात क्यों कर रही हैं?

उन्होंने कहा कि ममता जी का हम सम्मान करते हैं. लेकिन यह वही ममता जी हैं जो 1999 में भाजपा और राजग के साथ चली गई थीं और वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री बन गई थीं. 2001 में उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा पसंद नहीं है और फिर कांग्रेस के साथ आ गईं और मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा. 2003 में कांग्रेस फिर से नापसंद हो गई और वह भाजपा के साथ चली गईं और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में खनन मंत्री बनीं. उस वक्त ममता ने कहा कि भाजपा हमारी स्वाभाविक साझेदार है.

सुरजेवाला ने तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक अवसरवादिता और सिद्धांतों की लड़ाई में अंतर होता है. तीन-चार बार-बार आप भाजपा के साथ जाओ और फिर दो-तीन बार कांग्रेस के साथ वापस आओ, इसके बाद सिद्धांतों का पाठ पढ़ाओ, यह अनुचित है.

उन्होंने आरोप लगाया, 'ममता जी वही कर रही हैं जो मोदी जी कर रहे हैं. मोदी जी भी विधायक एवं पार्टियां तोड़ते हैं, ममता जी भी वही कर रही हैं.' सुरजेवाला ने तंज भरे लहजे में सवाल किया कि कहीं ममता फासीवादी विचारधारा के रास्ते पर तो नहीं चल गईं हैं? सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या आप मोदी जी के साथ हैं या फिर उस समसरता वाली विचाराधारा के साथ हैं जो कांग्रेस प्रतिबिंबित करती है?

यह भी पढ़ेें- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर

कांग्रेस के बिना संप्रग आत्माविहीन शरीर होगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal ) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘अब कोई संप्रग नहीं है’ संबंधी कथित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) एक ऐसे शरीर की तरह होगा जिसमें आत्मा नहीं हो .

उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के बगैर संप्रग बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा. यह समय विपक्षी एकजुटता दिखाने का है.'

BJP के खिलाफ सामूहिक राष्ट्रीय प्रयास का प्रमुख स्तंभ है कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (senior leader Anand Sharm) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कांग्रेस एवं राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कहा कि कांग्रेस देश का मुख्य विपक्षी दल है तथा भाजपा को पराजित करने के किसी भी राष्ट्रीय प्रयास का मुख्य स्तंभ बनी हुई है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'यह समय की जरूरत है कि भाजपा का विरोध करने और पराजित करने के लिए धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक पार्टियों के बीच जनता के मुद्दों को लेकर व्यापक समझ एवं सहयोग हो. यह लोगों की अकांक्षाओं से भी जुड़ा है.’ शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सामूहिक प्रयास का प्रमुख स्तंभ बनी हुई है.'

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
ममता बनर्जी के बाद अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. प्रशांत ने कहा कि कांग्रेस जिस विचारधारा और राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है, वह अहम है, किंतु उसका नेतृत्व किसी 'व्यक्ति का नैसर्गिक अधिकार'नहीं है, विशेषकर तब जब पार्टी पिछले 10 साल में 90 प्रतिशत चुनाव हार चुकी है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 5:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.