ETV Bharat / bharat

BJP पंजाब में सभी 117 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : गजेंद्र शेखावत

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 12:41 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:54 AM IST

भाजपा ने पंजाब में गुरुवार को 'नया पंजाब भाजपा दे नाल' नाम से जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इसके साथ ही पार्टी ने पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान (contest all 117 seats) किया है.

गजेंद्र शेखावत
गजेंद्र शेखावत

चंडीगढ़: भाजपा ने पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यहां 'नया पंजाब भाजपा दे नाल' नाम से जनसंपर्क अभियान शुरू किया. पंजाब प्रभारी गजेंद्र शेखावत ने इसकी शुरुआत की.

इस मौके पर पार्टी ने कृषि क्षेत्र की बात की और 1984 के दिल्ली सिख दंगों का मुद्दा भी उठाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि 1984 के दंगों में प्रभावित लोग न्याय और दोषियों को सजा मिलने का इंतजार कर रहे थे. भाजपा ने उस जांच को तार्किक अंत तक ले जाने का काम किया.

पार्टी नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र के आमूलचूल परिवर्तन के लिए काम किया है. भूमि सुधार से लेकर उपज बढ़ाने तक, सिंचाई के साधनों में वृद्धि, डेयरी, मत्स्य पालन और अन्य प्रणालियों को मजबूती से खड़ा किया गया. सरकार ने फसलों की खरीद के लिए किसानों के खातों में 24 हजार करोड़ रुपये जमा करने का काम किया है. शेखावत ने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के लिए किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर खेल रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अलावा पार्टी के सह प्रभारी हरदीप सिंह पुरी, दुष्यंत गौतम और स्थानीय नेता तरुण चुग और नरेंद्र रैना भी मौजूद थे. पार्टी के राज्य प्रभारी ने कहा कि भाजपा पंजाब की सभी 117 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

BJP पंजाब में सभी 117 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : गजेंद्र शेखावत

भाजपा नेताओं ने कहा कि आज हजारों फीट ऊपर उड़ने वाले ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसे स्वीकार किया था. उन्होंने कहा कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है, लेकिन कुछ विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.

'भाजपा नया पंजाब बनाने के लिए दृढ़'
गजेंद्र शेखावत ने कहा कि 'सरकार 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास' के मूल मंत्र को लेकर मोदीजी के नेतृत्व में भारत को एक शक्तिशाली देश बनाने का काम कर रही है. यह नरेंद्र मोदी की 7 साल में सबसे बड़ी उपलब्धि है.' उन्होंने कहा कि भाजपा नया पंजाब बनाने के लिए दृढ़ है.

सरकार पर साधा निशाना
शेखावत ने कहा कि आज नया पंजाब भाजपा दे नाल शुरू हो गया है. इसी संकल्प को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब को माफिया राज और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टियों की नीतियों से निराश हैं. भाजपा के मुताबिक साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जनता इस सरकार को हटाने के लिए कटिबद्ध है.

पढ़ें- पंजाब चुनाव को लेकर BJP की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.