वरुण के ट्टीट पर भाजपा बोली- हम किसानों के साथ, वार्ता को हमेशा तैयार

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:41 AM IST

बीजेपी ने दिया बयान

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट किया है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर किसानों के दर्द को समझने की बात कही है. जिसपर भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा हम किसानों के साथ वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैं.

लखनऊ: मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं. वह हमारे अपने लोग हैं, हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से बात करने की जरूरत है. उनके दर्द और मुद्दे समझने की जरूरत है, हमें उन तक पहुंचने की जरूरत है.

भाजपा सांसद वरुण गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ है. किसानों से पहले भी कई बार वार्ता हो चुकी है आगे भी हम वार्ता को लेकर तैयार हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि कृषि कानून संसद से पारित हुए हैं और कानून वापस नहीं लिए जा सकते.

बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई

आज किसान इसी जिद पर अड़े हुए हैं कि कानून वापस लिए जाएं. हम पहले भी कई बार वार्ता किसानों के साथ कर चुके हैं और आगे भी किसानों के हित में उनसे वार्ता कर कानून में संशोधन के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर सिर्फ यह कहा जाए कि कृषि कानून काले कानून है तो यह तो बताया जाए कि इसमें क्या काला है, जिसे हटाया जा सकता है, लेकिन सिर्फ यह कहा जाए कि कृषि कानून ही वापस किए जाने हैं तो फिर आने वाले समय में हर कोई हर कानून को वापस करने की बात करेगा. भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ वार्ता करने को लेकर हमेशा तैयार रही है और आगे भी तैयार है. किसान महापंचायत में जो भी फैसला होगा भारतीय जनता पार्टी भी उसके साथ है और आगे वार्ता करने के लिए भी तैयार है.

वरुण गांधी का ट्वीट
वरुण गांधी का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- किसान महापंचायत : मंच पर टिकैत, समर्थन में उतरीं प्रियंका, वरुण गांधी ने किया ये ट्वीट

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज यानी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसमें किसान आंदाेलन के नेता राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं. यहां तीन कृषि कानूनाें काे रद्द करने की मांग काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और सीएम याेगी के खिलाफ नारे लगे हैं. वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.

इसे भी पढ़ें- किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.