ETV Bharat / bharat

Bjp slams kejriwal and mann govt : भाजपा ने शराब घोटाले पर केजरीवाल, अमृतपाल मुद्दे पर मान सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 5:14 PM IST

भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार शराब घोटाले को लेकर घिरी है, वहीं पंजाब में कट्टरपंथी अमृतपाल को लेकर भगवंत मान सरकार भी घेरे में है. ईटीवी की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह (BJP National Spokesperson RP Singh) से बात की.जानिए आरपी सिंह ने क्या कहा.

BJP National Spokesperson RP Singh
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह

आरपी सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने मनीष सिसोदिया के बहाने सीधे-सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर सवाल उठाया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए ये दावा किया कि शराब घोटाले में विजय नायर को केजरीवाल ने स्टिंग में अपना बच्चा बताया है. इसकी जांच तह तक होनी चाहिए.

एक तरफ 'आप' लगातार केंद्र की सत्ताधारी पार्टी और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रही और सड़कों पर उतर रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात का इशारा कर रहे की गिरफ्तारियां और भी हो सकती हैं, क्योंकि घोटाले की आंच में और भी नाम आ सकते हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह (Rp Singh) ने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब सरकार के कनेक्शन भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से होने का दावा किया है. उनका कहना है की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह खुलेआम बयानबाजी कर रहा है, उनके समर्थक अजनाला के पुलिस स्टेशन में आग लगा रहे हैं, बावजूद पंजाब की सरकार कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है.

वहीं, मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि वह एक साल में 14 मोबाइल फोन बदल रहे थे और आठ सिम कार्ड लिए. कौन सी कंपनियां उन्हें इतने मोबाइल मुहैया करवा रहीं थीं. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा रहे हैं,आजतक किसने कानूनी कारवाई में हस्तक्षेप किया है जो सिसोदिया कर रहे.

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने पंजाब सरकार और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर उंगली उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के घर ऐसे लोग आ-जा रहे हैं. उनका स्वागत हो रहा है, फिर इसमें कोई शक ही नहीं कि पंजाब के सीएम से अमृतपाल सिंह के तार नहीं जुड़े हैं.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी प्रवक्ता का कहना हैं कि 'आप' के लोग मोटी चमड़ी के हैं, इन्होंने अभी तक सत्येंद्र जैन और भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों पर करवाई नहीं की तो इनपर क्या करेंगे. बीजेपी का कहना है कि इनका फैसला जनता करेगी.

पढ़ें- Manish Sisodia Arrest: गिरफ्तारी के खिलाफ सिसोदिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.