ETV Bharat / bharat

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने नड्डा से की मुलाकात

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:22 PM IST

नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल (former Nepali PM Pushpa Kamal Dahal) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से आज मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे.

Former Prime Minister of Nepal Prachanda meet Nadda
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (former Nepali PM Pushpa Kamal Dahal) ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपनी पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की.

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष प्रचंड, नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S Jaishankar) भी चर्चा का हिस्सा थे. नड्डा ने कहा, 'हमने भारत और नेपाल के बीच विशेष रूप से हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक और दोनों देशों की जनता के स्तर पर आपसी संबंधों को मजबूत करने और प्रगाढ़ करने पर सार्थक चर्चा की. हमने पार्टी स्तर पर सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की.'

भाजपा ने विदेशों में अपने संपर्क कार्यक्रम के रूप में 'भाजपा को जानो' पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम के तहत नड्डा विभिन्न देशों के राजनयिकों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - राजस्थानः नड्डा ने दिया 2023 का चुनाव जीतने का मंत्र, कहा-कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी है

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.