ETV Bharat / bharat

शिमला में सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर करारा हमला- बोले: जब-जब सत्ता छूटती है, तब-तब कांग्रेस टूटती है

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:12 PM IST

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर करारा हमला किया. उन्होंने महंगाई पर जहां देश की स्थिति को दूसरे देशों की तुलना में बेहतर बताया. वहीं, कहा कि भाजपा कैडर आधारित पार्टी और 1951 से लेकर अब तक भाजपा में कोई वर्टिकल डिवीजन नहीं हुआ. (Sudhanshu Trivedi press conference in Shimla)

Sudhanshu Trivedi allegations on Congress
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी.

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर करारा हमला (Sudhanshu Trivedi allegations on Congress) किया. सुधांशु ने उदाहरण देकर कहा कि जब-जब सत्ता छूटती है, तब-तब कांग्रेस टूटती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1885 में पार्टी के गठन से लेकर अभ तक कोई भी दो दशक ऐसे नहीं गुजरे जब पार्टी में वर्टिकल डिवीजन न हुआ हो. करीब-करीब हर दो दशक में पार्टी टूटी है, इसका कारण कांग्रेस का लीडर आधारित होना है.(Sudhanshu Trivedi press conference in Shimla)

भाजपा में कोई वर्टिकल डिवीजन नहीं: सुधांशु ने कहा कि भाजपा कैडर आधारित पार्टी और 1951 से लेकर अब तक भाजपा में कोई वर्टिकल डिवीजन नहीं हुआ. जो लोग भी पार्टी छोडक़र गए हैं, वे कुछ समय बाद वापस आए हैं. सुधांशु ने कहा कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक और पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने पार्टी को अलविदा कहा. उन्होंने पेमा खांडू से लेकर अमरिंदर सिंह तक का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जब सत्ता कांग्रेस के हाथ से छिटक गई थी, तो शरद पवार, जगन मोहन रेड्डी जैसे नेता पार्टी छोड़ गए. (Sudhanshu Trived on congress)

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी. (वीडियो)

महंगाई पर देश की स्थिति बेहतर: सुधांशु त्रिवेदी ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि कोविड के बाद पूरी दुनिया महंगाई की चपेट में है, लेकिन भारत के नेतृत्व ने इसे थाम रखा है. सुधांशु त्रिवेदी ने स्वीकार किया कि महंगाई मुद्दा है. उन्होंने विपक्ष के महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नाकामी के आरोप पर जवाब में कहा कि विश्व के अन्य मुल्कों में जो हो रहा है, उसके लिए क्या भारत सरकार जिम्मेदार है? (Sudhanshu Trivedi on inflation)

राहुल गांधी पर निशाना: सुधांशु ने कहा कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले महंगाई के मुद्दे पर भारत की स्थिति बेहतर है. अमेरिका ने अपने इतिहास में पहली बार स्ट्रैटेजिक ऑयल रिजर्व खोला है, इससे महंगाई के वैश्विक असर का पता चलता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस-जिस देश का दौरा किया. वहां क्या महंगाई दर है उन्हें पता करना चाहिए. हिमाचल से जुड़े सवालों पर सुधांशु ने कहा कि यहां की सरकार ने सड़क पानी व इन्फ्रास्ट्रक्चर में अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क से हिमाचल को कई लाभ होंगे.

आयुर्वेद में बदलाव से हिमाचल को फायदा: सुधांशु ने कहा कि आने वाले समय में आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे नए बदलाव का सबसे अधिक लाभ भी देवभूमि हिमाचल को होगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं. केंद्र सरकार हिमाचल को दिल खोलकर मदद करती है. सुधांशु त्रिवेदी ने जयराम ठाकुर सरकार के कामकाज को सराहा. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और दावा किया कि प्रदेश में मिशन रिपीट कामयाब होगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि हिमाचल में पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएंगे. (Sudhanshu Trivedi on Ayurveda)

ओपीएस पर चुप्पी: वहीं, प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है, वहां उन्होंने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे, वो क्यों पूरे नहीं हुए. उन्होंने किसानों के कर्ज का मुद्दा उठाया और कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस सरकारों ने कर्ज माफ क्यों नहीं किया. इसी तरह ओपीएस को लेकर कांग्रेस के दावे का भी यही हश्र होगा. (Sudhanshu Trivedi visit Shimla)

ये भी पढ़ें : मीनाक्षी लेखी ने मां शूलिनी के किए दर्शन, कहा- हिमाचली बेहद समझदार होते हैं,उन्हें पता विकास कौन कर रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.