ETV Bharat / bharat

Pragya Thakur Death Threats: BJP सांसद को फिर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 3:43 PM IST

Pragya Thakur received death threats
सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी

राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी मिली है, बताया जा रकहा है कि यह धमकी दाऊद गैंग की ओर से दी गई है. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने फोन कॉल के जरिए धमकी देने वाले ने कहा कि "हिम्मत है तो सामने आकर बात करो". (Pragya Thakur received death threats) (Iqbal Kaskar MACOCA) (Who is Iqbal kaskar) (Iqbal Kaskar Money Laundering Case)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रिवेयरा टाउन में रहने वाली शहर की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी भरा फोन आने का मामला सामने आया है. इसके तत्काल बाद सांसद प्रज्ञा ने टीटी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस पूरे मामले को लेकर फोन करने वाले नंबर और व्यक्ति की तलाश में लग गई है.(Pragya Thakur received death threats)

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी

साध्वी ने धमकी देने वाले को दी चुनौती: दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर का आदमी बताकर अज्ञात युवक ने फोन करके साध्वी प्रज्ञा को धमकाया और कहा कि "हम तुम्हें मारने वाले हैं, सोचा तुम्हें पहले से बता दें." हालांकि साध्वी प्रज्ञा ने भी फोन करने वाले व्यक्ति को जमकर लताड़ा, साध्वी ने कहा कि "हिम्मत है तो सामने आकर बात करो".

Sadhvi Pragya Singh Thakur: साध्वी प्रज्ञा सिंह का बयान, भारत में जिंदा रहेगा सिर्फ सनातन, मस्जिद से निकलकर पत्थरबाजी करने की पूजा पद्धति शुद्ध नही

मामला हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल फोन पर धमकी मिलने के बाद सांसद प्रज्ञा ने तत्काल बाद टीटी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस मामले में फोन करने वाले नंबर और व्यक्ति की तलाश में जुटी है. कल रात प्रदेश भाजपा कार्यालय से वापस आने के बाद लगभग 1:30 बजे सांसद के पास एक अनजान फोन कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी हत्या होने वाली है जिसकी जानकारी वह एडवांस में दे रहा है. अज्ञात व्यक्ति मुंबई की लोकल भाषा में बोल रहा था. कॉल पर व्यक्ति ने कहा तुम मुसलमानों के बारे में बोलती हो, मुसलमानों पर जहर उगलना बंद करो, उनको टारगेट बनाती हो, एक्शन का रिएक्शन देख लेना. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने पुलिस को सूचना दी.

पहले भी सामने आ चुका है मामला: इससे पहले भी भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से अश्लील तस्वीर भेजने का मामला सामने आया था, प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो कॉल करके फंसाने की कोशिश भी की गई थी. बदमाश वीडियो कॉल में ली गई तस्वीर को भेजकर पैसे की मांग रहे थे, और पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

कौन है इकबाल कासकर: दाऊद इब्राहिम का भाई है इकबाल कासकर और उसके तार D-गैंग से भी जुडे रहने के आरोप लगत रहे हैं. ED ने भी उसके खिलाफ हिरासत में लेकर मनी लांड्रिंग मामले में जाच कर रही है. इसके अलावा इकबाल का नाम एक्सटॉर्शन केस में आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर इकबाल हमेशा से रहा है. इकबाल पर आरोप हैं कि मुंबई में रहकर वो कराची में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के सारे काम देखता है. कई बार पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और गिरफ्तारी भी की, उस पर मकोका के तहत केस भी चल रहे हैं.

(Iqbal Kaskar MACOCA) (Who is Iqbal kaskar) (Iqbal Kaskar Money Laundering Case)

Last Updated :Jun 18, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.