ETV Bharat / bharat

चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे ने अखिलेश से की मुलाकात, अटकलें तेज

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:55 PM IST

लखनऊ में मंगलवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटो खुद सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है.

mayank joshi meets akhilesh
अखिलेश से मयंक जोशी की मुलाकात

लखनऊ : प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. मयंक जोशी लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके पहले बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट दिलाने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने खूब प्रयास किया था और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.

टिकट न मिलने के कारण मयंक और रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. रीता बहुगुणा जोशी के कई तरह के नाराजगी वाले बयान भी आए थे. उनकी नाराजगी भी देखने को मिली थी, लेकिन उस समय मयंक जोशी शांत हो गए थे. मंगलवार को चौथे चरण के मतदान से पहले उनकी अखिलेश यादव के साथ हुई. यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Akhilesh tweets photo
अखिलेश यादव ने ट्वीट की तस्वीर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा है कि मयंक जोशी से शिष्टाचार भेंट हुई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है चौथे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले अखिलेश यादव से हुई इस मुलाकात से बीजेपी का लखनऊ कैंट में सियासी समीकरण बिगड़ सकता है. अखिलेश ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट.

समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि मयंक जोशी जल्द ही औपचारिक रूप से सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. वहीं प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि अखिलेश यादव से मयंक जोशी की मुलाकात हुई है. जानकारी करने के बाद ही वो इस पर कुछ कह सकती हैं.

ये भी पढ़ें : UP Assembly Election: सीएम योगी की रैली से पहले सांड़ों का रेला, कांग्रेस ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.