ETV Bharat / bharat

धान क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी देख मेनका बोलीं-सब कुछ अकेले नहीं सुधार सकती

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:22 PM IST

यूपी के सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने धान क्रय केंद्रों पर गड़बड़ियों और अव्यस्थाओं को लेकर कहा कि 'मैं सब कुछ अकेले नहीं सुधार सकती, पार्टी के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर पर आगे आना होगा.'

यूपी के सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी
यूपी के सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) आजकल जिले के दौरे पर हैं. मंगलवार को सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के बीच चल रही रार खुलकर सामने आ गई. हताश स्वर में मेनका गांधी ने बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर चुप्पी तोड़ी.

किसानों की समस्याओं और धान क्रय केंद्रों पर गड़बड़ियों को लेकर कहा कि 'मैं सब कुछ अकेले नहीं सुधार सकती, पार्टी के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर पर आगे आना होगा'. कहा-सभी नेता यह जिम्मेदारी लें कि उनके क्षेत्र में संचालित क्रय केंद्र सही से चल रहे या नहीं. ऐसे मिलजुल कर हम इस सिस्टम को सुधार सकते हैं.

सुनिए मेनका गांधी ने क्या कहा

सांसद मेनका गांधी मंगलवार को लंभुआ विधानसभा के असवा, दिलावरपुर, सकरसी, अभियाकला और तेरयें ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर पहुंचीं. कामतागंज बाजार क्षेत्र में संचालित धान क्रय केंद्र की अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने, अधिकारियों को किसानों की समस्या को देखते हुए बेहतर धान खरीद कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए.

साथ ही कहा-हम सभी की भागेदारी से क्रय केंद्रों में व्यवस्थाएं बेहतर हो सकती हैं. पार्टी के विधायक और पदाधिकारी कम से कम अपने क्षेत्रों में संचालित क्रय केंद्रों पर जाकर किसानों की समस्याएं समझें और उनके निस्तारण के लिए काम करें तो जल्द व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी. अन्यथा अधिकारी मनमानी करते रहेंगे और किसान परेशान होंगे. दौरे के दौरान अशरफपुर में सर्द मौसम को देखते हुए सांसद ने बच्चों को स्वेटर और मोजे समेत अन्य आवश्यक सामग्रियां समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
केंद्र सरकार के काम की तारीफ की
अव्यवस्थाओं के बीच सांसद ने केंद्र सरकार के कामों की सराहना भी की. मेनका ने कहा कि 'जब से केंद्र की सत्ता की बागडोर नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से हर क्षेत्र में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं. हालांकि, हर राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से बेहतर काम करने की बात कहती हैं. लेकिन जो धरातल पर दिखता है वही जनता जानती है.' उन्होंने कहा धान खरीद से जुड़े कुछ लोग हड़ताल पर हैं. जल्द ही सभी चीजें ठीक हो जाएंगी.

किसानों से की अपील
सांसद ने किसानों से अनुरोध किया वो धान क्रय केंद्र पर जाएं और अपनी उपज बेचें. अगर, उनकी फसल खरीदने से कोई मना करता है या समस्या पैदा करता है तो मुझसे बात करें और समस्या बताएं.

पढ़ें- भोजपुरी भाषियों से सीखें, कैसे अपनी बोली को सिर-माथे पर रखना चाहिए: मालिनी अवस्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.