ETV Bharat / bharat

बिहार में भी खुले में नमाज का विरोध, बीजेपी विधायक हरिभूषण ने कहा- तुरंत लगे रोक

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:47 PM IST

Namaz In Public Places
Namaz In Public Places

बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर बचौल ( BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) ने बिहार में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध किया है. उन्होंने नीतीश सरकार से खुले में नमाज पर रोक लगाने की मांग की है. बता दें कि हरियाणा सीएम के सख्त होने के बाद बीजेपी विधायक ने भी ऐसी मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने की सख्त (Ban in Open Place ) मनाही कर दी है. गुरुग्राम नमाज विवाद के (Gurugram Nawaz Controversy) बाद बिहार में भी ऐसी मांगें उठने लगी हैं. बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने की प्रथा ( Haribhushan Thakur Bachaul on Namaz ) पर ऐतराज जताते हुए इसे बंद करने की मांग की है.

"निश्चित रूप से सार्वजनिक स्थल, धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए. सीएम मनोहर खट्टर ने जो किया है, वो साधुवाद के पात्र हैं. बिहार में भी अगर ऐसा हो रहा है, तो इसको अविलंब बंद किया जाना चाहिए. सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ा जा रहा है. थाना में पढ़ा जा रहा है. कोर्ट में पढ़ा जा रहा है. इसको बंद किया जाना चाहिए. जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, उसको बंद किया जाना चाहिए."- हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

बिहार में भी खुले में नमाज का विरोध

बता दें कि गुरुग्राम में पिछले कई महीनों से सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध (Protest Against Offering Namaz In Public Places) किए जाने के बाद शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लोग नमाज खुले की जगह घर में पढ़ें. खट्टर ने कहा था कि नमाज पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, वो सहन नहीं की जा सकती. सभी के साथ में बैठकर समाधान निकाला जायेगा.

हरियाणा सीएम ने कहा कि खुली जगह पर नमाज पढ़ कर आपसी टकराव को जन्म नहीं देना चाहिए. किसी भी हालत में टकराव नहीं होने देंगे. बातचीत करके आपस में फैसला किया गया था, लेकिन वो सब वापस ले लिया गया है. अब नये सिरे से सारी बातचीत करके, सबको फैसिलिटी मिले, किसी के अधिकारों में हस्तक्षेप न हो, पर चर्चा करेंगे.

हरियाणा सीएम ने कहा "धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें. इस तरह के कार्यक्रम खुले में नहीं होने चाहिए.'' खुली जगहों पर नमाज पढ़कर टकराव से बचना चाहिए. हम टकराव की भी इजाजत नहीं देंगे. पिछले कुछ महीनों में, कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य उन जगहों पर इकट्ठा हो जाते हैं, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग खुले स्थान पर नमाज अदा करते हैं और भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते हैं.

पढ़ेंः वसीम रिजवी के धर्मांतरण पर BJP MLA का बयान- 'भारत के मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे, विश्वास नहीं तो...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.