ETV Bharat / bharat

Delhi Crime: द्वारका में BJP नेता को बदमाशों ने गोलियों से भूना, कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कर रहे थे मुलाकात

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:35 PM IST

द्वारका जिले के मटियाला रोड पर शुक्रवार की रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने स्थानीय बीजेपी नेता को गोलियों से भून दिया. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

dfd
dfdf

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार रात ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले में द्वारका जिले के मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनको कई गोली मारी. मृतक की पहचान सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है. वह नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. बताया जा रहा कि जिस समय घटना हुई उस वक्त वह कार्यकर्ताओं के साथ थे.

बीजेपी नेता की मौत की पुष्टि करते हुए द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन की जा रही है. मटियाला इलाके में 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के समय वह अपने कार्यालय में बैठे थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Gangwar in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या

पुलिस कर रही पूछताछः गोली लगने के बाद गंभीर घायल हालत में सुरेंद्र मटियाला को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर, लोकल पुलिस और जिला के ऑपरेशन सेल की टीम पहुंच गई है. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के साथ ही मृतक के परिवार वालों और उनके जानकारों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः नोएडा में व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Last Updated :Apr 14, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.