ETV Bharat / bharat

पीएम की कानपुर जनसभा में तोड़फोड़ पर भाजपा आक्रामक, सपा को लिया आड़े हाथ, कहा- दंगों की साजिश

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान तोड़फोड़ के मामले में भाजपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) को आड़े हाथों लिया है. भाजपा ने कहा कि सपा यूपी में दंगों की साजिश रच रही है.

bjp-leader-sambit-patra
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान तोड़फोड़ और हिंसा की घटना पर भाजपा आक्रामक दिख रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कानपुर के नौबस्ता हमीरपुर रोड पर उपद्रव और धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि सपा ने दंगे फैलाने की ताक में थी.

संबित पात्रा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरंतर विकास के विषय को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन किया. उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. पात्रा ने कहा कि बुधवार को हुए पीएम के कार्यक्रम पर आज अखबारों में खबरें छपी हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर कुछ गंभीर टिप्पणियां हुई हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा का बयान

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी. आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है.

बकौल संबित पात्रा, बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई. इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव जिनका नाम अखबारों ने सचिन केसरवानी लिखा है वो भी वहां मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि बुधवार को जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी, उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें- PM in Kanpur: पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल का किया शुभारंभ

पात्रा ने कहा कि बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच हुई तो पता चला कि ये गाड़ी भी भाजपा के कार्यकर्ता की नहीं बल्कि सपा छात्र सभा के दूसरे नेता अंकुर पटेल की गाड़ी थी. इस गाड़ी को भाजपा की गाड़ी के रूप में सजाया गया था.

Last Updated :Dec 29, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.