ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में पूर्व प्रधान व BJP नेता की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:41 AM IST

गोरखपुर के नरायनपुर के पूर्व प्रधान व भाजपा के सेक्टर प्रभारी बृजेश सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार रात गोली मारकर हत्‍या कर दी. घटना के वक्त वह गांव से अपने फार्म हाउस पर लौट रहे थे. बृजेश सिंह इस बार पंचायत चुनाव में प्रधान पद के दावेदार थे.

गोरखपुर
गोरखपुर

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भाजपा सेक्टर प्रभारी की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय वह गांव के बाहर स्थित कार्यालय से अपने फार्म हाउस के पास पहुंचे थे, इस बीच बदमाशों ने उन्हें सिर, सीने और पेट में तीन गोलियां मार दी, इस दौरान भाजपा नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन हत्यारे मौके से फरार हो गए.
फार्म हाउस के बाहर मारी गोली
बदमाशों ने शुक्रवार रात गुलरिहा थाना क्षेत्र के जेमिनी पैराडाइज के पास रहने वाले भाजपा के सेक्टर प्रभारी और नारायणपुर गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. बता दें कि बृजेश सिंह गुलरिहा दोबारा प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. वह नारायणपुर गांव के बाहर बने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद अपने फार्म हाउस आ रहे थे, इसी बीच शुक्रवार रात 10:45 बजे बदमाशों ने उन्हें फार्म हाउस के बाहर एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं. बदमाशों ने उनके सिर, सीने और पेट में गोलियां मारी, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

देखें वीडियो

पढ़ें-एसयूवी मामला : वाजे के साथ दिखी 'मिस्ट्री वुमन' को एनआईए ने हिरासत में लिया

आलाधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक के परिजनों और फार्म हाउस पर काम करने वाले नौकरों से वारदात के संबंध पूछताछ की. जांच के दौरान पता चला कि फार्म हाउस का सीसीटीवी पहले से ही खराब था. फिलहाल पुलिस फार्म हाउस पर रहने वाले महिला और पुरुष कर्मचारियों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है.

चुनावी रंजिश के साथ ही प्रॉपर्टी विवाद की भी आशंका
प्रधानी चुनाव के साथ ही प‍ुलिस प्रॉपर्टी विवाद में हत्‍या के एंगल पर भी काम कर रही है. कुछ दिन पूर्व बृजेश का एक प्रॉपर्टी डीलर से विवाद भी हुआ था. पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की हत्या को पुलिस फिलहाल चुनावी रंजिश के साथ-साथ प्रापर्टी विवाद से भी जोड़कर देख रही है. कुछ दिन पहले ही उनका प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ था. अच्छे जनाधार की वजह से इस बार उनकी प्रधानी तय मानी जा रही थी.

पिता मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे
पूर्व प्रधान बृजेश सिंह के पिता गुप्तेश्वर सिंह मूलतः वाराणसी के ढेबरूवा के रहने वाले थे. वह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के तौर पर गोरखपुर आए थे. यहीं पर नौकरी के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास मोगलहा में मकान बनवा लिया. वह 1972 में गुलरिहा के थानेदार भी रहे. 1987 में गुलरिहा थाने से ही वह रिटायर हो गए थे. उन्होंने गुलरिहा थाने से कुछ दूरी पर स्थित नारायनपुर गांव में भी मकान बनवाया और वहां जमीन भी खरीद ली थी. गुप्तेश्वर सिंह का इलाके में काफी नाम था. इसका उनके परिवार को फायदा भी मिला.

वर्ष 2010 में बने थे प्रधान, इस बार फिर कर रहे थे दावेदारी
गुप्तेश्वर सिंह के बेटे बृजेश सिंह 2010 में नारायनपुर गांव के प्रधान बने थे. पिछली बार सीट पिछड़ी के लिए आरक्षित हो गई थी. इस बार फिर नारायनपुर गांव की प्रधानी की सीट अनारक्षित हुई तो उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी. प्रधानी के चुनाव में बृजेश सिंह ने एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश कर दी थी. इस बार उनकी जीत तय मानी जा रही थी.

पढ़ें-कर्नाटक : अलग धर्म की युवती के साथ सफर करने पर युवक के साथ मारपीट

मां रह चुकी हैं बीडीसी सदस्य
बृजेश सिंह की मां भी बीडीसी सदस्य रह चुकी हैं. वह भी इस बार बीडीसी के लिए पर्चा ले चुकी हैं. शनिवार को ही मां और बेटे का पर्चा दाखिला होना था. बृजेश सिंह की पत्नी मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी हैं. बृजेश सिंह का मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल स्टोर है. दुकान को उन्होंने किसी और को दिया हुआ है. बृजेश सिंह छह भाई और एक बहन थे. वह भाइयों में चौथे नम्बर पर थे. पांच साल पहले उनके पिता का देहांत हो चुका है. बृजेश सिंह के एक बेटी और दो बेटे हैं.

पुलिस ने की नाकेबंदी
हत्या की खबर के बाद शहर और बॉर्डर के इलाकों में नाकाबंदी कर पुलिस ने देर रात तक तलाशी ली. पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. पुलिस अफसरों ने मौके का भी निरीक्षण किया. वहां से दो खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बृजेश सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी है. शुक्रवार रात 10.45 बजे हत्‍या की गई है. पुलिस जांच कर रही है. हत्‍यारों के सुराग तलाशे जा रहे हैं. पुलिस चुनाव के साथ प्रापर्टी विवाद को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

एक के बाद एक हो रहीं हत्याएं
गोरखपुर में बदमाशों का इकबाल पूरी तरह से बुलंद है. नवागत एसएसपी दिनेश कुमार पी को बदमाशों ने फिर चुनौती दी है. गगहा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दुकानदार शिवशंभू मौर्य और उसके कर्मचारी संजय पाण्‍डेय की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. इससे पहले 10 मार्च को बदमाशों ने गगहा में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भाजपा नेता रितेश मौर्य की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.