ETV Bharat / bharat

यूपी : आरएसएस-भाजपा की समन्वय बैठक, एजेंडा होगा विधानसभा चुनाव

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:34 AM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election-2022) पर मंथन के लिए रविवार को लखनऊ में आरएसएस व बीजेपी नेताओं की समन्वय बैठक (BJP and RSS Coordination Meeting) है. बैठक में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा व भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी शामिल होंगे.

bjp
bjp

लखनऊ : 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर भाजपा (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेताओं के बीच चल रही समन्वय बैठक का रविवार को दूसरा दिन है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कानपुर रोड पर सीएमएस स्कूल में चल रही इस बैठक में आज मिशन 2022 की रणनीति पर मंथन होगा.

इस बैठक में योगी सरकार (Yogi Government) और बीजेपी संगठन की तरफ से कोरोना महामारी (Corona pandemic) के दौर में उठाए गए कदमों के साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति पर मंथन होगा.

बैठक में आरएसएस की तरफ से संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मौजूद रहेंगे. बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी शामिल होंगे.

बैठक में कोरोना काल के दौरान योगी सरकार की तरफ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा होगी. साथ ही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पास किए गए राजनीतिक प्रस्ताव को संघ के सामने रखा जा सकता है.

जिसमें सेवा ही संगठन और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयासों को सफल बनाने के तौर-तरीकों पर बात होगी.

यह भी पढ़ें-मुंबई : चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने से 16 की मौत, दर्जनभर लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस काफी सक्रिय हो गया है. अभी हाल ही में संघ ने चित्रकूट में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया था. जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत हामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.