ETV Bharat / bharat

Majithia not in punjab : गृह मंत्री रंधावा ने कहा, आरोप बहुत गंभीर, जल्द होगी गिरफ्तारी

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:43 PM IST

Majithia Randhawa
विक्रम मजीठिया सुखजिंदर रंधावा

पंजाब के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका है. हालांकि, अभी तक पंजाब पुलिस उनकी टोह लेने में नाकाम रही है. पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मजीठिया पंजाब में नहीं (Majithia not in punjab says Deputy CM Randhawa) हैं. पुलिस के लचर रवैये के आरोप पर रंधावा ने कहा, यह कहना कि पुलिस के पास सूचना है, सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि मजीठिया के खिलाफ लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

चंडीगढ़ : 'भगोड़ा' करार दिए गए बिक्रम सिंह मजीठिया (absconding Bikram Singh Majithia) नारकोटिक्स से जुड़े मामले में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. गत 24 दिसंबर को पंजाब के मोहाली की एक अदालत उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. इस बीच पंजाब के डिप्टी सीएम रंधावा ने कहा है कि जैसे ही मजीठिया पंजाब में कहीं भी दिखेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Majithia not in punjab says Deputy CM Randhawa).

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग मामले में गिरफ्तार नहीं कर रही है. इस पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री रंधावा ने कहा कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मजीठिया के पूजा-अर्चना वाली तस्वीरें और वीडियो फर्जी हैं.'

रंधावा ने कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार, बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब में नहीं हैं. वीडियो और तस्वीरें फर्जी हैं. अगर विक्रम सिंह मजीठिया पंजाब में कहीं भी देखा जाता है, तो हम उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेंगे. हमारी टीम उसे खोज रही है. वह देश के अंदर ही हैं क्योंकि उसके पास किसी भी तरह की सरकारी सुरक्षा नहीं है.'

मजीठिया मामले में पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा का बयान

रंधावा ने कहा, यह कहना कि पुलिस के पास सूचना है, सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि मजीठिया के खिलाफ लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं. बता दें कि मजीठिया शिरोमणी अकाली दल के महासचिव भी हैं

रंधावा ने यह भी कहा कि पुलिस की टीम बिक्रम सिंह मजीठिया की तलाश कर रही है और कानून के अनुसार मजीठिया को फरार घोषित कर दिया गया है. बता दें कि मजीठिया पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड श्रेणी सुरक्षा छिनी, शिरोमणि अकाली दल हुई 'लाल'

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने ड्रग रोधी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की 2018 की रिपोर्ट के आधार पर मजीठिया के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत हाल ही में दर्ज मामले का जिक्र किया था.

चन्नी ने कहा था कि ड्रग का मामला और लुधियाना कोर्ट में हुए विस्फोट के एक दूसरे से जुड़े होने की आशंका है.

(एएनआई)

Last Updated :Jan 3, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.