ETV Bharat / bharat

बिहार का दूल्हा नीदरलैंड की दुल्हन, VIRAL हुई ये इंटरनेशनल शादी

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:53 PM IST

कहते हैं कि सच्चे प्यार को सरहदें मंजूर नहीं होती है. सात समंदर भी उनके इरादों पर पानी नहीं फेर सकता है. दुनिया की कोई ताकत उन्हें एक होने से रोक नहीं सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी पटना से. बिहारी बाबू आदि ने नीदरलैंड की मायरा से पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. ये जोड़ी साथ में जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही खूबसूरत इनकी लव स्टोरी भी है. पढ़िए आदि मायरा (video viral of couple love story) की एक होने की प्रेम कहानी..

Bihari groom foreign bride Etv Bharat
Bihari groom foreign bride Etv Bharat

पटना: बिहार के पटना के रहने वाले आदि और नीदरलैंड की रहने वाली मायरा की शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग दोनों को काफी पसंद कर रहे हैं. देसी दूल्हे ने अपनी विदेशी दुल्हनिया के साथ शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि पटना के आदि को नीदरलैंड की मायरा आखिर मिली कैसे? तो चलिए इन दोनों की मुलाकात से लेकर प्यार और फिर शादी की पूरी कहानी जानते हैं. (Bihari groom foreign bride ) (bihari boy married to netherlands girl in india)

a
शादी से परिवार में खुशी (फोटो सौ. Let's Meet Abroad)

पढ़ें- मां की अंतिम इच्छा के लिए बेटी बनी दुल्हन, मांग में सिंदूर लगाकर दूल्हे संग पहुंची अस्पताल

ऐसे मिले थे आदि-मायरा : दरअसल आदि (दूल्हा) बिहार के पटना के रहने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहकर मास्टर्स की डिग्री कर रहे थे. उसी दौरान साल 2015 में नीदरलैंड की मायरा भी अपने काम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया पहुंची. यहां दोनों के किस्मत कनेक्शन ने काम किया और मायरा उसी होटल में रुकी जहां आदि रहकर पढ़ाई कर रहे थे. दोनों ने एक दूसरे को देखा और बात करने की इच्छा हुई. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी. बातों ही बातों में आदि और मायरा ने ऑस्ट्रेलिया घूमने की योजना बना ली. सबसे खास बात ये कि दोनों पेशे से एक यूट्यूबर हैं इसलिए इनके बीच बात करने के लिए काफी कुछ था जो इनके प्यार को बढ़ाता चला गया. ऑस्ट्रेलिया घूमते घूमते दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.

हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी ( फोटो सौ. Let's Meet Abroad)
हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी ( फोटो सौ. Let's Meet Abroad)

हिंदू रीति रिवाज से पटना में हुई शादी: एक ही पेशा होने के कारण दोनों की बातचीत की फ्रीक्वेंसी भी मैच करने लगी. दोनों को लगने लगा कि एक दूसरे को ताउम्र अच्छे से समझ सकेंगे और यह बेमोल जोड़ी अच्छी जोड़ी बन सकती है. जिसके बाद बिहारी बाबू आदि ने बिहार आकर अपने माता-पिता से मायरा के बारे में बात की और बताया कि मैं शादी करना चाहता हूं. वहीं मायरा ने भी अपने पैरेंट्स को आदि के बार में बता दिया. दोनों की प्रेम कहानी की सबसे अच्छी बात रही कि इसमें कोई विलेन नहीं था. दोनों के परिवार वाले शादी के लिए मान गए. उसके बाद मायरा नीदरलैंड से बिहार के पटना आदि के घर पहुंच गई और दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे किए. जिस तरह से दोनों ने पूरे विधि विधान के साथ शादी की सभी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.

अग्नि के सात फेरे लेते आदि और मायरा ( फोटो सौ. Let's Meet Abroad)
अग्नि के सात फेरे लेते आदि और मायरा ( फोटो सौ. Let's Meet Abroad)

पेशे से दोनों यूट्यूबर: अब ये कपल एक साथ यूट्यूब चैनल ( Let's Meet Abroad) पर अपनी खूबसूरत वीडियो डालते हैं. वीडियो में दोनों दुनिया की सैर करते नजर आते हैं. इन दिनों आदि अपनी पत्नी मायरा के साथ नीदरलैंड में है और यहीं रहकर दोनों यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं. साथ ही ये प्यार करने वालों की बीच की दूरी मिटाने और उन्हे मिलवाने का भी काम करते हैं. कपल ने खुद को ट्रैवल कपल और यूट्यूबर्स बताया है. वह अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियोज़ शेयर करते हैं.

  • ' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data=''>

'ट्रैवल कपल और यूट्यूबर्स से हुए फेमस': काम में भी दिक्कत ना आए और किसी को कोई परेशानी ना हो इन तमाम समस्याओं का समाधान निकालने के लिए कपल ने नीदरलैंड शिफ्ट होने का प्लान कर लिया. आदि मायरा के पास जून 2020 में नीदरलैंड गए और वहां रहने लगे. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल का ट्रिप दोनों ने शादी के बाद एन्जॉय किया और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.