ETV Bharat / bharat

Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू का कहर जारी.. 24 घंटे में मिले डेंगू के 396 नए मरीज, अब तक कुल मामले 6 हजार के पार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:28 AM IST

Dengue In Bihar
Dengue In Bihar

पटना में डेंगू के नए मामलों की संख्या (Bihar Dengue Cases) कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में लगातार तीसरे दिन पटना में डेंगू के नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही है और कुल 174 नए मामले मिले है. वहीं पूरे प्रदेश में 396 नए मरीज मिले हैं.

पटनाः बिहार में डेंगू का कहर जारी है. नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 396 नए मरीज मिले हैं. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां कुल 174 नए मामले मिले हैं. जबकि इस साल में अब तक डेंगू के 6005 नए मामले आ चुके हैं, अकेले सितंबर महीने में ही प्रदेश में 5 हजार 730 मामले मिले हैं. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 1746 है.

ये भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी

सबसे ज्यादा मरीज भागलपुर अस्पताल में भर्तीः बिहार में पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 89 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 25 मरीज, आईजीआईएमएस में 13 मरीज, पीएमसीएच में 28 मरीज और एनएमसीएच में 23 मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 344 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 180 मरीज एडमिट है.

बिहार में डेंगू का कहर
बिहार में डेंगू का कहर

प्रदेश में डेंगू के 396 नए मामलेः बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में डेंगू के 396 नए मामले मिले हैं जो अब तक 1 दिन में सर्वाधिक है. पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. साल में डेंगू के 6005 नए मामले आ चुके हैं जबकि सितंबर महीने में ही प्रदेश में 5730 मामले मिले हैं. पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 1746 है.

डेंगू मरीजों से मिलते सांसद रवि शंकर प्रसाद
डेंगू मरीजों से मिलते सांसद रवि शंकर प्रसाद

डेंगू के गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ीः वहीं, पटना में नगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण सभी जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लग गया है. ऐसे में जहां डेंगू के नियंत्रण के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है, वहीं कूड़े कचरे के अंबार के कारण डेंगू के साथ-साथ वायरल फीवर के मामले भी पटना में काफी बढ़ गए हैं. चिकित्सकों की माने तो टाइफाइड और जॉन्डिस के भी मामले देखने को मिल रहे हैं. पटना में डेंगू के गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बीते 3 दिनों में लगभग 40% का इजाफा हुआ है.

पटना में लगा कुड़े का अंबार
पटना में लगा कुड़े का अंबार

दसवें दिन भी सफाई कर्मी हड़ताल परः उधर नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल को तुड़वाने को लेकर नगर विकास विभाग शिथिल पड़ा हुआ है और ऐसे में लगातार दसवें दिन सफाई कर्मी हड़ताल पर बने हुए हैं. गंदगी के कारण पटना वासी त्राहिमाम कर रहे हैं और सड़कों पर जमा कचरा भी अब काफी दुर्गंध देने लगा है. सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण डेंगू से बचाव को लेकर शुरू किया गया फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

डेंगू मच्छर
डेंगू मच्छर
ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धताः डेंगू को लेकर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ...

Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..

Dengue In Bihar: स्वास्थ्य विभाग ही फैला रहा डेंगू! विश्वास नहीं है तो अस्पताल की तस्वीर देखिए...

Dengue In Patna : डेंगू के बढ़ते मामले और सफाईकर्मियों की हड़ताल के बीच बारिश में जलजमाव से बढ़ी टेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.