ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज को दोबारा पीसीसी चीफ की कमान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 6:50 AM IST

Charan Das Mahant leader of opposition
चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष

Charan Das Mahant leader of opposition in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार के 13 दिन बाद कांग्रेस ने राज्य में नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर लिया है. चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. Deepak Baij will again PCC Chief in CG

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस ने राज्य में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लिया है. सक्ती से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी गई है. चरणदास महंत ने इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सक्ती विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. वह नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. दलेश्वर साहू, और उमेश पटेल को पछाड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी अपने नाम की है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge द्वारा श्री @DrCharandas को छत्तीसगढ़ का CLP लीडर नियुक्त किया गया है।

    आपको बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/UbQbhRx9F4

    — Congress (@INCIndia) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घोषणा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिल्ली से ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से आधिकारिक घोषणा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने चरणदास महंत को छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बात कही है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge द्वारा श्री @DrCharandas को छत्तीसगढ़ का CLP लीडर नियुक्त किया गया है।

    आपको बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/UbQbhRx9F4

    — Congress (@INCIndia) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं चरणदास महंत: चरण दास महंत कांग्रेस के सीनियर लीडर है. वह कांग्रेस सांसद भी रह चुके हैं. केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान चरणदास महंत केंद्रीय मंत्री थे. उसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर वह विधायक बने. उसके बाद चरण दास महंत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. इस बार 2023 के छत्तीसगढ़ चुनाव में चरणदास महंत सक्ती सीट से जीत हासिल कर विधायक बने हैं.

साल 2018 में सीएम रेस में रहे महंत: चरणदास महंत ने इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खिलावन साहू को 12,395 वोटों से हराकर सक्ती सीट पर जीत हासिल की है. इससे पहले चरण दास महंत ने साल 2018 चुनाव में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी. ब वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के साथ सबसे आगे थे. महंत अविभाजित मध्य प्रदेश में तीन बार विधायक चुने गए और मध्य प्रदेश सरकार में गृह और जनसंपर्क विभाग मंत्री (1995-1998) के रूप में कार्य किया.

केंद्र की राजनीति में भी सक्रिय रहे महंत: चरण दास महंत साल 1998, 1999 और 2009 में तीन बार लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने गए. उन्हें 2011 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. महंत ने 2013 में लगभग छह महीने तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था. वह 2004 से 2013 के बीच कई बार पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे, लेकिन 2008 और 2013 दोनों विधानसभा चुनावों में पार्टी को सत्ता में नहीं ला सके

दीपक बैज को दोबारा मिली पीसीसी चीफ की कुर्सी: दीपक बैज को दोबारा पीसीसी चीफ की कुर्सी मिली है. वह इस बार चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. उसके बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. दीपक बैज बस्तर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं.

इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महत 35 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी ने 54 सीटों पर राज्य में जीत हासिल की है. उसके बाद से लगातार छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की बात कही जा रही थी. जिस पर शनिवार को कांग्रेस ने मुहर लगा दी है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के लिए मंथन, चरणदास महंत और उमेश पटेल रेस में आगे, बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, नेता प्रतिपक्ष पर मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे फैसला, क्या फंस गया है पेंच ?
भूपेश बघेल या चरणदास महंत हो सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, पार्टी हाईकमान लेगा अंतिम फैसला
Last Updated :Dec 17, 2023, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.