भोपाल। राजधानी के जिला न्यायालय में एनआईए द्वारा प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लोगों के खिलाफ एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है इससे पूर्व भी NIA द्वारा इस पूरे मामले में चार्जशीट के बाद एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी और अब फिर से सेकेंड सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है. इस सेकेंड सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 3 अन्य अपराधियों के खिलाफ देश में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
MP : आतंकियों का गढ़ बन रहा मध्य प्रदेश, एनआईए की लगातार कार्रवाई से गहराई आशंका, एजेंसियां सतर्क
NIA ने किया था 10 लोगों को गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में भोपाल में एनआईए द्वारा कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम के खुलासे हुए थे. एनआईए ने इस मामले में लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. जेएमबी आतंकी मामले मे एनआईए ने भोपाल जिला न्यायालय में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में आरोपी हमीदुल्ला शहादत हुसैन तलहा फारूक पर भारत देश के खिलाफ साजिश रचने की प्लानिंग करने का आरोप है. यह लोग भारत देश में हिंसा फैलाने का षड्यंत्र रच रहे थे. इस पूरे मामले अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से 6 भोपाल के एशबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे.
भोपाल में पकड़े गए जेएमबी आतंकी 24 अप्रैल तक जुडिशल रिमांड पर, NIA जल्द शुरू करेगी जांच
भारतीय मुस्लिमों को जिहाद के लिए तैयार करने का था इरादाः अदालत में दी गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एनआईए ने बताया है. यह लोग हिंसक आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. इसके साथ ही भारतीय मुसलमानों को हिंसक जिहाद की तैयारी के लिए प्रभावित करने, कट्टरपंथी बनाने को प्रेरित करने के लिए अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.इसके साथ ही भारत में इस्लामिक कानून को स्थापित करने के लिए प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को भारत में हिंसक जिहाद शुरू करने के लिए उकसा रहे थे. इसके साथ ही इनके द्वारा जिहाद के लिए आपत्तिजनक साहित्य भी यह लोगों को उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा था. एनआईए द्वारा कार्रवाई करते हुए जेएमबी के 10 सक्रीय कैडरों की गिरफ्तारी की थी. जिसमें से बांग्लादेश के 6 अवैध अप्रवासी शामिल है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.