ETV Bharat / bharat

क्लास से बिना पूछे बाहर जाने पर शिक्षिका ने छात्र को पीटा, हाथ फ्रैक्चर

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 11:45 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने छात्र को डंडे से पीटा. पिटाई में छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.

Bhilwara school teacher beats student, student hand fracture
शिक्षिका ने छात्र को पीटा.

भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्र को शिक्षिका ने इस कदर पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए कक्षा से बाहर चला गया था. इससे नाराज शिक्षिका ने उसे बेरहमी (Bhilwara school teacher beats student) से पीटा. शिक्षिका की पिटाई से मासूम का हाथ फ्रैक्चर (student hand fracture) हो गया है. छात्र के परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत की है. भीमगंज थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

छात्र युवराज सोनी ने बताया कि उसे तेज जुकाम हो रहा था जिसके चलते वह क्लास रूम से बाहर मुंह धुलने गया था. इस दौरान रुखसार मैम ने यह कहकर डंडे से पिटाई कर दी कि बिना पूछे क्लास के बाहर क्यों गए. पिटाई से उसके हाथ में काफी चोट लग गई. वहीं छात्र युवराज ने बताया कि एक अन्य शिक्षिका और प्रधानाध्यापिका दर्शना ने 25 अगस्त को प्रार्थना के दौरान कविता पूछी. स्वास्थ्य खराब होने से युवराज कविता नहीं सुना पाया. इसके चलते प्रधानाध्यापिका पर उसने पीटने का आरोप लगाया है.

क्लास से बिना पूछे बाहर जाने पर शिक्षिका ने छात्र को पीटा.

पढ़ें. पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती

वहीं मासूम की दादी आशा सोनी ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं मासूम की बुआ सुमन सोनी ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से युवराज बीमार चल रहा था जिसके चलते वह क्लास के दौरान बिना बोले कक्ष से बाहर चला गया जिसके बाद नुसरत मैम ने उसे डंडे से पीट दिया. युवराज के हाथ में गंभीर चोट आई. डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.

वही भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम शेरावत ने कहा कि कलकीपुरा निवासी आशा साेनी ने भीमगंज थाने में शिकायत दी है कि उसका 11 साल का पोता युवराज भीमगंज थाने के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल (Government Higher Secondary School Bhilwara) में कक्षा 6 के छात्र है जहां शिक्षिका रुखसार ने उसे डंडे से पीटा. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.