ETV Bharat / bharat

बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुरू किया 'यंग इंडिया के बोल' अभियान

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:53 AM IST

देश में बढ़ती बेरोजगारी दर के मुद्दे को उजागर करने के लिए, युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' नामक एक नई पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों से भारत में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने और एनआरयू की आवश्यकता पर विचार करने की मांग की गई है.

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का आयोजन
यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली : देश में बढ़ती बेरोजगारी दर के मुद्दे को उजागर करने के लिए, यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत के युवा और बेरोजगार नागरिकों की दुर्दशा के खिलाफ आवाज उठाना है.

इससे पहले, यूथ कांग्रेस ने 'नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लायड' (NRU) लॉन्च किया था, जिसमें एक टोल फ्री नंबर 8151994411 जारी किया गया था, ताकि बेरोजगारी की दर का डेटा एकत्र किया जा सके, जो बाद में भाजपा सरकार को भेजा जा रहा है. 'यंग इंडिया के बोल' इस पहल का अगला चरण है, जिसे देशव्यापी शुरू किया गया है.

'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम का आयोजन.

इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों से भारत में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने और NRU की आवश्यकता पर विचार करने की मांग की गई है.

ईटीवी भारत से बातचीत में युवा कांग्रेस के महासचिव हरीश (भय्या) पवार ने कहा कि यह पहल युवा शक्तिशाली और उन लोगों को एक मंच देने की कल्पना है, जो युवा साथियों को प्रेरित करने के लिए और सहभागी लोकतंत्र को प्रोत्साहित कर सकती है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में, जब भी इस सरकार को याद किया जाएगा, यह असंवैधानिक शासन के लिए याद किया जाएगा.

पढ़ें - कांग्रेस का तंज- 'निकली 69 लाख की वैकेंसी, काम- लाइन में खड़ा होना'

पवार ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी का एक रजिस्टर लाने की जरूरत है ताकि पूरे देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को दूर किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया, इस सरकार की अक्षमता के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन सरकार ने उनकी चिंताओं को स्वीकार करने के बजाय मौन धारण कर लिया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.