ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : बदायूं में राशन के लिए घंटों लाइन में खड़ी महिला की मौत

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में एक महिला राशन लेने के लिए घंटों लाइन में लगी रही. तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

etvbharat
मृतक महिला के परिजन

बदायूं : कोरोना महामारी फैलने के बाद सरकार ने गरीबों को निःशुल्क राशन की सुविधा दी है. इसी सुविधा का लाभ लेने के लिए शुक्रवार को घंटों लाइन में लगी महिला की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला राशन लेने के लिए पहले अपने घर से एक किलोमीटर दूर गई. काफी देर लाइन में लगे रहने से गर्मी के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए उसे बदायूं शहर ले कर गए, जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद मौके पर डीएसओ पहुंचे. डीएसओ ने जानकारी की तो पता चला कि सर्वर स्लो होने के चलते लंबी लाइन लगी थी.

प्रहलादपुर गांव के मजरा मोहदीन नगर निवासी मैकू अली की पत्नी शमीम बानो (45) एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत में स्थित कोटेदार के यहां राशन लेने गई थी. करीब तीन घंटे धूप में लाइन में लगे रहने के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद अन्य कार्ड धारकों ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर बदायूं गए, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बदायूं में 1 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5

महिला की मौत से आक्रोशित कार्ड धारकों ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर राशन वितरण के समय नदारद पर्यवेक्षक संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप, पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी करने पर पता चला कि सर्वर स्लो चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.