ETV Bharat / bharat

EVM-VVPAT पर भरोसा नहीं तो, जीतने पर सत्ता क्यों संभाली : अमित शाह

author img

By

Published : May 22, 2019, 4:41 PM IST

ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जारी घमासान के बीच अमित शाह ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने सवालिया लहजे में ट्वीट कर लिखा है कि विपक्षी दल चुनाव परिणाम अनुकूल न आने पर 'खून की नदियां बहाने' जैसे आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. जानें शाह ने और क्या कहा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. शाह ने पूछा है कि अगर ईवीएम और वीवीपैट पर भरोसा नहीं है, तो तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद सत्ता क्यों संभाली. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई प्रश्न पूछे हैं.

amit shah on evm vvpat
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का ट्वीट

शाह ने कहा है कि विपक्षी दलों ने ये हंगामा छह चरणों के मतदान खत्म होने के बाद शुरू किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद ये हंगामा और तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है.

बकौल अमित शाह 'हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं.'

इससे पहले अमित शाह ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब हमने ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भी कोई सवाल खड़े नहीं किए गए.

ZCZC
URG ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN9
NEWSALERT-EVM-SHAH 2
Demand of oppn to change electoral process before counting unconstitutional; no decision can be taken without all-party consensus: Amit Shah. PTI
KR
ZMN
05221621
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.