ETV Bharat / bharat

कोरोना को लेकर भाजपा का तंज- कहां छिप गईं ममता बनर्जी

author img

By

Published : May 10, 2020, 8:41 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं, जबकि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है.

where is mamata hidden says bengal bjp said over covid-19
कोविड-19 पर बंगाल भाजपा ने कहा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कहीं छिप गई हैं, जबकि उनके मंत्री कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर केंद्र को जिम्मेदार ठहराने के लिए शोर मचा रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं, जबकि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है.

भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कहीं छिप गई हैं, जबकि उनके मंत्री कोविड-19 स्थिति से जुड़े कई मुद्दों और देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों की दशा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने को लेकर शोर मचा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों को लाने के लिए आठ ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है.

पढ़ें : राज्यपाल का ममता बनर्जी को पत्र, कहा- पुलिस राज्य बन रहा बंगाल

सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य में कोरोना वायरस संकट के बीच, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कहां चले गए हैं? इस स्थिति में उनमें से किसी का भी कोई संवाद या बयान नहीं है.

गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्यान ने शनिवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के अब तक 1786 मामले सामने आए हैं, जबकि करीब 100 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.