ETV Bharat / bharat

'कब तक सेक्स पर बात करने से हिचकते रहोगे'

author img

By

Published : May 6, 2019, 8:04 PM IST

Updated : May 6, 2019, 9:37 PM IST

पल्लवी बरनवाल

देश में युवाओं के बीच सेक्स एजुकेशन के होने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, जानिएं एक्सपर्ट पल्लवी बरनवाल से...

नई दिल्ली: भारतीय समाज में 'सेक्स' शब्द हमेशा ही हिचक और शर्म का गठजोड़ रहा है, और अगर कोई महिला इसके बारे में बात करें फिर तो सवाल प्रतिष्ठा तक पहुंच जाता है. ऐसी ही रूढ़िवादी सोच को चुनौती दे रही हैं 30 साल की युवती पल्लवी बरनवाल.

गौरतलब है कि पल्लवी बरनवाल ने कॉम्प्रिहेंसिव सेक्सुअलिटी एजुकेशन (CSE) पर एक विशेष कोर्स किया है और वह पेशे से सेक्स एजुकेटर है.

पल्लवी बरनवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र में टीचिंग के लिए अपनी डेढ़ लाख आय वाली नौकरी छोड़ दी.

उनका कहना है कि 'यह नौकरी भले ही मुझे उतनी तनख्वाह नहीं देती लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समाज के लिए कुछ अच्छा कर रही हूं. मुझे लगता है कि जागरूकता और उचित शिक्षा भारत में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोक सकती है.'

पल्लवी बरनवाल से खास बातचीत, देखें

बरनवाल ने कहा हमारे देश में इस विषय पर बात करना टैबू (Taboo) है. लोग सार्वजनिक तौर पर इस के बारे में बात करने से हिचकते हैं. लेकिन जबतक हम इसपर खुल कर बात नहीं करेंगे या उचित सेक्स एजुकेशन नहीं देंगे तब तक समस्याओं को हल नहीं कर पाऐंगे.

पल्लवी ने बताया कि एक अध्ययन के मुताबिक पोर्न व्यूअरशिप में भारत तीसरे नंबर पर आता है. साथ ही उसी अध्ययन में यह भी पाया गया कि अधिकांश युवा कॉलेज में इन साइट्स को ज्यादा ब्राउस करते हैं. ऐसे में अगर सेक्स एजुकेशन के माध्यम से उन्हें सही जानकारी और शिक्षा दी जाए तो ये ज्यादा लाभदायक होगा.

पढ़ेंः स्मृति ठहरीं रोतली बच्ची, अगली बार KG से भरेंगी पर्चाः सिद्धू

उन्होंने बताया कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में जागरुकता अभियान चलाती रहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में सेक्स एजुकेशन के कोर्स करवाए जाते हैं तो वही कई संस्थानों में यह गैरकानूनी या वैकल्पिक भी है. जबकि अफ्रिका जैसे अन्य कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह अनिवार्य विषय है.

बरनवाल ने कहा कि वह हर रोज चुनौतियों का सामना करती हैं लेकिन उन्हें हर रोज एक नई सीख भी मिलती है.

Intro:New Delhi: In the conservative Indian society, talking sex is a taboo. This is more serious, for a section of the society, if a woman talks about it.


Body:But Pallavi Barnwal at her 30's left her job having a monthly salary of Rs 1.5 lakh to become a sexuality educator.

"It's bit struggling to run my family also, but I am happy that I am contributing something good for the society," said Pallavi. She feels that proper awareness and an education can stop unabated crime against women in India.

"This subject is a taboo. People can't accept it. Ironically, India is the 3rd country with maximum porn viewwrships. In fact a study have also said that majority of the people in colleges watch adult sites," said Barnwal.

Barnwal looks after her 7-year old kid and her mother after she walked out of her marriage life.

She keeps organising awareness classes across India. "In some corners of our country we have sexuality education courses. But on many of the institutes it is outlawed or even optional. But in other countries, this is mandatory subject," said Barnwal.

Barnwal said that she face challenges everyday, "but everyday is also a learning lesson for me."


Conclusion:She did a special course on Comprehensive Sexuality Education (CSE).

"UNESCO states CSE is an essential human right. Outside, in most of the countries, CSE is an integral part of school curriculum," said Barnwal.

end.
Last Updated :May 6, 2019, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.