वायनाड किसान आत्महत्या मामला: राहुल के पत्र का CM विजयन ने दिया जवाब

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 3:32 PM IST

राहुल गांधी ने वायनाड में एक किसान की खुदकुशी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को खत लिखा, जिसका शनिवार को सीएम पिनाराई विजयन ने जवाब दिया है. जानें क्या है पूरा मामला......

वायनाड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने का CM से अनुरोध किया. इसके लिये उन्होंने शुक्रवार को एक खत लिखा, जिसका सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने राहुल से भी किसानों की मदद के लिये सहयोग मांगा.

पिनराई विजयन ने राहुल के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की गहन जांच करने और सरकार के पास एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

farmer etvbharat
सीएम पिनारायी विजयन का खत.

उन्होंने पत्र में लिखा, 'श्री राहुलजी, आपने 28 मई को एक पत्र लिखा था जिसमें वायनाड के किसान वीडी दिनेश कुमार की आत्महत्या की जांच करने और परिवार की आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया था. जैसा कि आपको पता होगा कि केरल किसानों की मदद करने की कोशिश करता रहता है और हमने इस साल के आखिर तक उनसे राशि लेने पर रोक लगा रखी है.'

farmer etvbharat
ट्वीट सौ. (@vijayanpinarayi 'ट्विटर)

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, 'आप मेरी बात से सहमत होंगे कि पूरे देश के किसानों को खेती के लिए ली जाने वाली राशि का भुगतान करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मामले को संसद में उठाए जाने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि आप इसमें हमारी मदद करेंगे. जिससे कि न केवल केरल के बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों को राहत मिलेगी. मैंने जिलाधिकारी से गहन जांच करके सरकार के पास एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. जिसमें आर्थिक मदद भी शामिल है.'

बता दें, वायनाड में एक किसान ने कथित रूप से कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. वायनाड लोकसभा सीट जीतने वाले कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने राज्य सरकार से इस घटना की जांच कराने के लिए भी कहा.
विजयन को लिखे पत्र पर 28 मई की तारीख है. यह पत्र शुक्रवार को भेजा गया, जिसमें राहुल ने लिखा है, 'वायनाड क्षेत्र की पनामारान पंचायत के नीरवरम गांव में किसान वी.डी. दिनेश कुमार की आत्महत्या के बारे में जानकर मैं गहरे तौर पर दुखी हूं.'

पढ़ें: संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया, राहुल बोले- इंच-इंच लड़ेंगे

नवनिर्वाचित सांसद ने किसान की पत्नी से फोन पर बात करने के बाद पत्र में लिखा, 'मुझे पता चला कि महिला का पति कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं रहने के कारण भारी तनाव में था. तनाव ने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया.'
केरल पुलिस के अनुसार, कुमार की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से से हुई.

राहुल ने पत्र में लिखा, 'कुमार का मामला कोई एकमात्र मामला नहीं है. वायनाड में किसान आत्महत्या की बाढ़ आई हुई है. विचलित करने वाली बात यह है कि केरल सरकार जब कर्ज चुकाने का दबाव डालने पर पाबंदी की घोषणा 31 दिसंबर तक के लिए कर चुकी है, तब भी कर्ज वसूली एजेंटों द्वारा किसानों पर दबाव डाला जा रहा है, उनका पीछा किया जा रहा है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं केरल के किसानों की इस गंभीर समस्या के ठोस, दीर्घकालिक समधान ढूंढने में पूरी मदद और सहयोग करने की पेशकश करता हूं और यह सुनिश्चित करवाना चाहता हूं कि केरल में रह रहा हर किसान अपनी जिंदगी इज्जत के साथ जिए.'

राहुल गांधी को वायनाड सीट पर 431,770 मतों के रिकार्ड अंतर से जीत मिली है. कांग्रेस प्रमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी.पी. सुनीर को हराया, जिन्हें 274,597 वोट मिले, जबकि राहुल को कुल 706,367 वोट मिले.

नवनिर्वाचित सांसद मतदाताओं को धन्यवाद देने 7 जून को वायनाड जाएंगे और 8 जून को भी वहां रहेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.