ETV Bharat / bharat

वसीम रिजवी ने ओवैसी को घेरा, बोले - बगदादी और असदुद्दीन में कोई अंतर नहीं

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हैदराबाद के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनमें और बगदादी में कोई अंतर नहीं है. बगदादी सेना, हथियार और गोला-बारूद से आतंकवाद फैलाता था जबकि ओवैसी अपनी जुबान से आतंकवाद फैला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

रिजवी और ओवैसी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया है और उनकी तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के मारे जा चुके सरगना अबू बक्र-अल बगदादी से कर डाली है.

रिजवी ने बलिया में रविवार को आरोप लगाया कि ओवैसी अपने भाषणों के जरिए मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'आज अबू बक्र-अल बगदादी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कोई फर्क नहीं है. बगदादी के पास सेना. हथियार और गोला-बारूद थे, जिन्हें वह आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करता था. ओवैसी अपनी 'जुबान' (भाषणों) के जरिये आतंक पैदा कर रहे हैं. वह मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं. उनपर और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगाने का यह सही समय है.'

पढ़ें : भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था, न है और न कभी बनेगा : असदुद्दीन ओवैसी

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऐतिहासिक फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख के विचार के बाद ओवैसी के खिलाफ रिजवी की यह टिप्पणी आई है. गौरतलब है कि ओवैसी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गहरा असंतोष जाहिर किया था.

पढ़ें : मोदी नहीं बने पीएम, तो राम मंदिर के सामने करूंगा आत्महत्या: वसीम रिजवी

रिजवी अपने भाजपा समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51,000 रुपये दान किये हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत के फैसले का भी स्वागत किया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.