ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : स्वस्थ हुईं वीके शशिकला, अस्पताल से हुई छुट्टी

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:27 PM IST

2021 की गर्मियों की शुरुआत में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि अन्नाद्रमुक में प्रभावशाली रहीं शशिकला इन चुनावों में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं.

वीके शशिकला
वीके शशिकला

बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी और निष्कासित AIADMK नेता वी.के. शशिकला को शहर के विक्टोरिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जहां उन्हें पिछले हफ्ते बुखार और सांस फूलने की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़

शशिकला की अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई. इस दौरान समर्थकों ने नारे लगाये और मिठाई बांटते हुये अपनी खुशी जाहिर की.

Sasikala
समर्थकों ने नारे लगाते हुये बांटी मिठाई

पढ़ें : रैली को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा, पुडुचेरी में कमल खिलेगा

अस्पताल ने शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया था कि शशिकला को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले, विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश कृष्णा ने संवाददाताओं को बताया कि हालत अब ठीक हैं. अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाहर आते ही शशिकला का उन्होंने अभिवादन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.