ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर भारत पर कांग्रेस की खास नजर, मजबूती देने बनाएगी खास रणनीति

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:10 PM IST

पूर्वोत्तर में कांग्रेस को 25 में से सिर्फ 4 सीटें मिली हैं. मेघालय से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि पार्टी को लोगों के बीच जाकर काम करने की जरूरत है. साथ ही युवाओं को साथ लाना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

विन्सेंट पाला

नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर दिल्ली स्थित मुख्यालय में हर दिन बैठकें हो रही हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेघालय के शिलांग से कांग्रेस सांसद विन्सेन्ट पाला पूर्वोत्तर में पार्टी को मजबूती देने के लिए युवाओं को शामिल करने की पहल की है.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए पाला ने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन पूर्वोत्तर के अन्य दलों को मिला है. पाला ने कहा कि पहले हमारे पास कार्यकर्ता थे, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस थे. जो अब कई अन्य दलों में बदल गईं, इसलिए हमें फिर से युवा शक्ति को शामिल करने की आवश्यक्ता है.

विन्सेन्ट पाला से बातचीत

बता दें, इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पूर्वोत्तर में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था. इस क्षेत्र की 25 सीटों में से कांग्रेस को केवल चार सीटें मिलीं. पार्टी को असम में तीन और मेघालय में एक सीट मिली है. दूसरी ओर भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 18 सीटें मिलीं. बीजेपी को 14 सीटें मिलीं और उसके सहयोगियों को 4 सीटें मिलीं.

पाला ने कहा कि हमें लोगों तक पहुंचने की जरूरत है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस फिर से वापस आएगी. पहले हम छह साल तक विपक्ष में थे, फिर हम दस साल के लिए आए. हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी फिर से मजबूत होगी और सत्ता में आएगी.

Intro:New Delhi: At a time when leaders at 24 Akbar Road have been involved to get a solution of the Congress leadership crisis, party's torch bearer far away in Northeast has already initiated the move to induct "fresh blood" in to the grand old party.


Body:"What we need is induction of fresh and young blood in the party," said former Union Minister and sitting MP from Meghalaya Vincent Pala.

Talking to ETV Bharat in an exclusive interview Pala admitted that Congress supports have switched over to other parties in Northeast in the Lok Sabha election.

"We had strength of cadres. We had youth Congress, seva dal, mahila Congress...many of them switched over to other parties, so we need to induct fresh blood," said Pala.

The grand old party faced its poorest ever show in Northeast in this election. Out of 25 seats in the region, Congress bagged only four.

The party bagged three seats in Assam and one in Meghalaya. On the otherhand BJP and it's allies, bagged 18 seats. The saffron party bagged 14 seats and its allies bagged 4 seats.

Pala admitted that there was a gap of connection between party and the voters.

"We need to reach out to the people," said Pala.


Conclusion:He expressed confidence that Congress will again come back.

"Earlier we were in opposition for six years, then we came for ten years...We are hopeful that our party will again revive and come to power," said confident Pala.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.