ETV Bharat / bharat

लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:15 AM IST

दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा हुई. आंदोलनकारी किसानों ने लाल किले के अंदर घुसकर अपना झंडा भी फहराया. वहीं, इस दौरान किसानों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

violence at red fort
गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लाल किले में पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी की.

देखें वीडियो

जान बचाने के लिए दीवारों से कूदे पुलिसकर्मी

गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आंदोलनकारी किसान पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं और लाल किले की दीवारों से खाई में कूद रहे हैं.

इस दौरान कई पुलिसकर्मी लाल किले की दीवार से नीचे गिरते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान आंदोलनकारियों ने कोई रहम नहीं किया और जमकर पुलिसवालों के साथ मारपीट की. वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा में कुल 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के करीब 45 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

घायल पुलिसकर्मियों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि ट्रैक्टर रैली के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसान नेताओं से जिन शर्तों पर सहमति बनी थी, उन सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया.

पढ़ें: प्रदर्शनकारी किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

कई पुलिसकर्मी हुए घायल, एक किसान की मौत

ट्रैक्टर परेड में हिंसा में जहां 86 पुलिसकर्मी घायल हुए, वहीं परेड में हुए एक हादसे में एक किसान की भी मौत हुई है. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई गयी है. पुलिस ने कहा कि किसान तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था जिसके कारण ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.