ETV Bharat / bharat

सुशांत केस के बाद विहिप की मांग- साधुओं की हत्या की भी हो सीबीआई जांच

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:42 AM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच कर रही है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय एजेंसी से जांच हो सकती है तो फिर पालघर मॉब लिंचिंग की जांच क्यों नहीं?

vhp-demands-cbi-inquiry-in-palghar-lynching-case
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल

नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने अब महाराष्ट्र में चार महीने पहले हुई दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या की भी सीबीआई जांच की मांग की है. विहिप ने कहा है कि जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय एजेंसी से जांच हो सकती है तो फिर पालघर मॉब लिंचिंग की जांच क्यों नहीं?

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, महाराष्ट्र के पालघर में एक सुनियोजित साजिश के तहत दो साधुओं और वाहन चालक की हत्या हुई थी. जिस जगह हत्या हुई, वहां ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं. उनके इशारे पर निर्दोष साधुओं की हत्या हुई. महाराष्ट्र पुलिस ने भले ही इस मामले में गिरफ्तारियां कीं, लेकिन हत्या की साजिश रचने वाले असली दोषियों का पदार्फाश होना जरूरी है. यह तभी होगा, जब सीबीआई जांच करेगी.

बता दें कि 16-17 अप्रैल की रात महाराष्ट्र के पालघर स्थित आदिवासी गांव गड़चिनचले गांव में दो साधुओं पर अराजक भीड़ ने हमला कर दिया था. हमला उस समय हुआ, जब दोनों साधु एक कार से गांव से गुजर रहे थे. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर दोनों साधुओं और कार चालक को मार डाला था.

घटना के बाद पुलिस का कहना था कि इलाके में चोर आने की अफवाह फैलने पर ग्रामीणों ने साधुओं पर हमला बोला था. इस मामले में उस समय पुलिस ने करीब सौ लोगों को गिरफ्तार किया था. विहिप का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस असली दोषियों को बचा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.