ETV Bharat / bharat

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का एलान, जानें आगे की प्रक्रिया

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:07 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रीलिम्स का परिणाम घोषित कर दिया है.

result
result

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रीलिम्स का परिणाम घोषित कर दिया है. दिनांक 04.10.2020 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है.

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर दिनांक 28/10/2020 से दिनांक 11/11/2020 सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध होगा.

सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शुक्रवार, 08.01.2021 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 में प्रवेश हेतु डीएएफ-I को ऑनलाइन भरें और उसे ऑनलाइन जमा कर दें. डीएएफ-I भरने और उसे जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ-I भरने से पहले, उक्‍त वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा. अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 12.02.2020 की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के तहत भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 की नियमावली का अवलोकन करने की भी सलाह दी जाती है.

उम्‍मीदवार यह नोट करें कि डीएएफ-I को जमा करने मात्र से उन्‍हें सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 में प्रवेश के लिए स्‍वयमेव अधिकार नहीं मिल जाता. परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग 3-4 सप्‍ताह पहले पात्र उम्‍मीदवारों के संदर्भ में प्रधान परीक्षा के लिए समय-सारणी और ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. डीएएफ-I को जमा करने के बाद डाक पते या ई-मेल पते या मोबाइल नंबर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हों, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित किया जाए.

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के माध्यम से लिए गए स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक, कट ऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी, सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात् सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे.

संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है. उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/ स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.