ETV Bharat / bharat

राजस्थान में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं, बनाएंगे स्पोर्ट्स एकेडमी : रिजिजू

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 11:11 PM IST

kiren-rijiju
किरेन रिजिजू

राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा से शनिवार को देशभर के युवाओं को बीएसएफ और आईटीबीपी ने फिट रहने का संदेश दिया. देश की पश्चिमी सीमा पर रेतीले लहरदार धोरों के बीच बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भव्य वॉकथन में हिस्सा लेकर देश के युवाओं को फिट रहने की अपील की.

जैसलमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं को फिट और स्वस्थ रखने की मुहिम 'फिट इंडिया' के तहत शनिवार को देश के पश्चिमी छोर पर बीएसएफ और आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में 200 किलोमीटर की वॉकथन का आगाज किया गया. सरहदी तनोट माता मंदिर के पास स्थित नाथू का कुआं गांव से इस वॉकथन को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, फिल्म अभिनेता एवं यूथ आइकन विद्युत जामवाल और आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस जयसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

बीएसएफ और आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में 200 किलोमीटर की वॉकथन

इस वॉकथन में बीएसएफ के साथ आइटीबीपी और अन्य अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया है, जो आगामी 2 नवंबर तक चलेगी. यह वॉक जिले के मोहनगढ़ नहरी इलाके के पास 1458 आरडी पर समाप्त होगी और रास्ते में आने वाले तमाम गांवों के युवाओं को अपने साथ जोड़ते हुए फिट और स्वस्थ रहने का संदेश देगी.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री की देश के युवाओं को फिट रखने की मुहिम के तहत मंत्रालय की ओर से फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को फिट और स्वस्थ रखना है.

मंत्री ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और आने वाला समय युवाओं का है, ऐसे में देश के युवा को फिट रहने की आवश्यकता है ताकि दुनिया भर में भारत अपनी शक्ति दिखा सके. उन्होंने इस मौके पर जवानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रेतीले धोरों पर जवानों का यह वॉकथन देशभर के युवाओं को प्रेरणा देने वाला होगा.

बनाई जा रही है विशेष योजना

खेल राज्य मंत्री ने बताया कि दिसंबर महीने में उनके मंत्रालय की ओर से गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के सहयोग से फिट इंडिया के तहत एक विशेष आयोजन की योजना बनाई जा रही है ताकि इस मुहिम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जोड़ा जा सके.

इस दौरान मंत्री ने मीडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान में मीडिया ने अब तक बेहतर सहयोग दिया है जिसकी वजह से इसे आमजन तक पहुंचाया जा सका है.

युवाओं से की फिट रहने की अपील

फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने भारत सरकार के इस मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पिताजी भी सेना में थे और मैं उसी माहौल में पला बढ़ा हूं, इसलिए मैंने सेना की फिटनेस व अनुशासन को करीब से देखा है. उन्होंने इस अवसर पर देश के युवाओं से अपील की है कि भारत का युवा अगर फिट होगा तभी वह अपने सपने साकार कर पाएगा.

उन्होंने इस मौके पर देश के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि देश के जवान यूथ के लिए फिटनेस आइकन हैं. इसलिए हमें उनके जीवन से अनुशासन और फिटनेस के मंत्र को जरूर सीखना चाहिए.

इसी दौरान अभिनेता विद्युत जामवाल ने जैसलमेर की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश में खूबसूरत शहरों में से एक है. यहां के लोगों का अतिथि सत्कार अनूठा है और साथ ही यहां की लोक कला और संस्कृति अद्भुत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को एक बार यहां आकर कुछ समय जरूर बताना चाहिए ताकि वे यहां की कला, संस्कृति और ऐतिहासिक इमारतों को नजदीकी से निहार सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.