ETV Bharat / bharat

विपक्ष को पहले पीएम पद का उम्मीदवार खोजना चाहिए: उद्धव ठाकरे

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 9:22 AM IST

पुणे के निकट चाकन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई उम्मीदवार नहीं है जबकि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

पुणे: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक नहीं है और वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

वह पुणे के निकट चाकन में शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और उम्मीदवार शिवाजीराव आधलराव पाटिल के चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है. लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे.'

पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफे के बाद शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

वहीं, मावल क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा है.

पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ रही हैं. ठाकरे ने पवार पर तंज कसते हुए कहा, ' मैं नहीं तो मेरा बेटा. अगर मेरा बेटा नहीं, तो भतीजा. क्या दूसरों के बच्चें नहीं हैं?'

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT WRG
.MUMBAI ELX73
MH-UDDHAV-PAWAR
Others have children too: Uddhav's dig at Pawar family
         Mumbai, Apr 25 (PTI) Shiv Sena chief Uddhav Thackeray
said Thursday that NCP supremo Sharad Pawar only thought of
his family while distributing tickets for the Lok Sabha
elections.
         Thackeray was addressing a campaign rally in Maval
constituency, where the NCP has fielded Parth Pawar, Sharad
Pawar's grand-nephew and senior party leader Ajit Pawar's son.
         Sharad Pawar's daughter Supriya Sule is seeking
re-election from Baramati.
         "If not me, my son. If not son, my nephew. Do others
have no children?" the Sena chief said.
         "In Satara, we fielded son of a Mathadi (head-loader)
worker," he added.
         Parth Pawar is facing Shiv Senas Shrirang Barne in
Maval.
         The NDA has resolved to abolish Article 370 of the
Constitution which gives special status to Jammu and Kashmir,
and ensure that anti-nationals "get hanged" through the
sedition law, Thackeray said.
         Terming Bangladesh an "enemy", he said late Sena
patriarch Bal Thackeray had called for Bangladeshis to be
kicked out of the country.
"(West) Bengal has many artists. However Mamata
Banerjee has to call artists from outside. Will you vote for
those who call artists from Bangladesh to win elections?" he
asked, referring to a Bangladeshi actor allegedly campaigning
for the Trinamool Congress. PTI MM
KRK
KRK
04252346
NNNN
Last Updated : Apr 26, 2019, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.