ETV Bharat / bharat

PMC बैंक घोटाला : मुश्किलों का सामना कर रही ये TV एक्ट्रेस, लोगों से लिया पैसा उधार

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 4:58 PM IST

पीएमसी बैंक में हुए घोटाले को लेकर जांच जारी है, हालांकि इस दौरान बैंक के अकाउंट्स को भी फ्रीज कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टीवी एक्टर नूपुर अलंकार

मुंबई : महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के कारण कई लोगों का पैसा फंस गया है. त्यौहारी सीजन में लोग परेशान है और मांग कर रहे है कि घोटाले के आरोपित को सजा दी जाए. टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार का पैसा भी इस बैंक में जमा था.
बैंक में हुए घोटाले के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मां और ससुर की सेहत बहुत खराब है. उन दोनों के इलाज के लिए भी नूपुर पैसा नहीं निकाल पा रही हैं.

नूपुर अलंकार ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब है, उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. ससुर की हाल ही में सर्जरी हुई है. हम लोग बैंक और एटीएम से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि हमारे खाते फ्रीज कर दिये गये हैं और एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं.

नूपुर ने बताया कि हालात ऐसे हो गये हैं कि उन्हें लोगों से उधार लेना पड़ा रहा है और उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर ये विवाद खत्म नहीं होता तो मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है. हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गये हैं. मुझे अपने आभूषण बेचना पड़े, यह ठीक नहीं है. अगर ऐसा ही स्थिती बनी रहाी तो शायद मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़े.'

आपको बता दें कि पंजाब महाराष्ट्र सहकारी बैंक के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है, जिसके बाद से आम लोंगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसी बैंक में नूपुर के पैसे भी फंसे हैं और अकाउंट फ्रीज होने के कारण इलाज के पैसे इकठ्ठा करने के लिए उन्हें अपने गहने बेचने पड़े.

जानें क्या है मामला -

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक मामले में कथित फर्जीवाड़े की जांच के तहत मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में छह स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे और धनशोधन का एक मामला दर्ज किया.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की, जिसके बाद छापे मारे गये.

पढ़ें - PMC बैंक के ग्राहकों का प्रदर्शन, निर्मला बोलीं- जरूरत पड़ने पर एक्ट में बदलाव करेंगे

आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक की शिकायत के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी.

पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के अनुसार वर्ष 2008 के बाद से बैंक को 4,355.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

प्राथमिकी में पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह, प्रबंधक निदेशक जॉय थॉमस, एचडीआईएल के एक निदेशक और अन्य अधिकारियों के नाम हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated :Oct 10, 2019, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.