तिरुप्पूर : तमिलनाडु के तिरुप्पूर में बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं.
बता दें, सभी यात्री एक निजी बस में सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान बस अविनाशी तिरुप्पूर के पास ट्रक से टकरा गई और ये हादसा हो गया.
घटनास्थल पर केरल राज्य के परिवहन मंत्री एके ससीन्द्रन और मंत्री वी.एस. सुनील कुमार सहायता और समन्वय के लिए पहुंचे हैं.
वहीं हादसे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि दुर्घटना के पीड़ितों को आपातकालीन चिकित्सा देने के लिए पलक्कड़ जिला कलेक्टर को निर्देश दिया गया है. मृतक की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.
केरल के परिवहन मंत्री एके ससीन्द्रन ने जानकारी दी है कि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि केरल राज्य रोड परिवहन परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक इस हादसे की जांच करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
उधर, तमिलनाडु के सलेम में एक और सड़क हादसे में छह लोगो की मौत हो गई. हादसे के मृतक नेपाल के रहने वाले है, जोकि सलेम से बेंगलुरु जा रहे थे. दरअसल हादसा ओमालूर के नारापल्ली में हुआ, जहां नेपाली लोगों से की पर्यटक वैन विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकराई.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा : 6 की मौत, सात घायल
इस भीषण हादसे में घायल हुए 31 लोगों को तिरुप्पूर और कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें, यह दुर्घटना गुरुवार को रात में लगभग तीन बजे हुई है.