ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:59 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.मधुबनी में सीएम पर फेंके पत्थर और प्याज, नीतीश बोले- फेंको और फेंको

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर विरोध हुआ है. मधुबनी में उनके ऊपर प्याज और पत्थर फेंके गए. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

2.ऑनलाइन गेमिंग एप के समर्थन पर विराट, तमन्ना, प्रकाश राज, दग्गुबाती को नोटिस

मदुरई हाई कोर्ट ने विराट कोहली, तमन्ना, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती को ऑनलाइन गेमिंग एप का समर्थन करने के लिए नोटिस जारी किया है. मदुरै के निवासी मोहम्मद रसवी ने एक जनहित याचिका दायर की थी.

3.बीजेपी विधायक की अभिताभ बच्‍चन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

विधायक अभिमन्‍यु पवार ने लातूर के एसपी निखिल पिंगले को दी शिकायत में कहा है कि अभिताभ बच्‍चन और सोनी टेलीविजन पर शुक्रवार के 'कर्मवीर स्‍पेशल' एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

4.बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, कुल 53.51% हुआ मतदान

चुनाव आयुग ने बताया कि बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए कुल 53.51 प्रतिशत मतदान हुआ.

5.वित्त मंत्री जल्दी ही प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेंगी: आर्थिक मामलों के सचिव

आर्थिक मामलों के सचिव तरूण बजाज ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवसथा को गति देने के लिये जल्दी ही एक और प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेंगी.

6.एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित

त्योहारी सीजन के बीच राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. एनसीआर के दो जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना मामलों में वृद्धि पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है.

7.सहरसा में बोले पीएम मोदी- जंगलराज वाले चाहते हैं लोग भारत माता की जय न बोलें

बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी, उनके करीबी क्या चाहते हैं, आपको पता है? वो चाहते हैं, आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं. छठी मैया को पूजने वाली इस धरती पर, जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय के नारे न लगें. वो चाहते हैं, आप जय श्री राम भी न बोलें. बिहार के चुनाव प्रचार में मां भारती का जयकारा करना इन लोगों को रास नहीं आ रहा है.

8.10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर वोटिंग, एमपी पर टिकीं सबकी नजरें

छत्तीसगढ़ में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. गुजरात में 57.98 प्रतिशत, हरियाणा में 68 प्रतिशत, झारखंड में 62.51 प्रतिशत, कर्नाटक में 51.3 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.37 प्रतिशत नगालैंड में 83.69 प्रतिशत, ओडिशा में 68.08 प्रतिशत, तेलंगाना में 81.44 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 51.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

9.रेलवे के फैसले से कैप्टन अमरिंदर नाराज, राजघाट पर देंगे धरना

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि वह राज्य के बिजली संकट को उजागर करेंगे. इसके लिए वह बुधवार को दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस विधायकों के साथ धरना देंगे. इससे पहले अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्हें मुलाकात का समय नहीं मिला.

10.चीन ने नेपाल की 150 हेक्‍टेयर जमीन पर किया कब्‍जा, बना रहा सैन्‍य ठिकाना

नेपाल के विपक्षी नेताओं ने कहा है कि चीन ने नेपाल के लगभग 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कब्जा कर लिया है. नेपाली नेताओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार पर अपने सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार की नाराजगी के डर से चुप रहने का आरोप लगाया है. हालांकि, नेपाल सरकार के सूत्रों ने भूभाग पर कब्जे का खंडन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.