ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:07 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम मोदी बोले- कोरोना संकट की इस घड़ी में सेना ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर में सेना के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सेना के हमारे जवान दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देते हैं. सीमा पर जवान राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए रणनीतिक साझेदारी में लगे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने दिखाया है कि वे कहीं भी, कभी भी आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर सकते हैं.

2- पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की लोंगेवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि मैं दीपावली पर खुद को आप से दूर नहीं रख सकता, इसीलिए मैं यहां आपके साथ हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज लोंगेवाला पोस्ट पर सबकी नजर है. देश की सरहद पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट नाम हर किसी जुबां पर है. लोंगेवाला पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य गाथा लिखी थी. हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

3- देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि 'आर्थिक मंदी' और कोरोना महामारी के दौर में लोगों के जीवन में उजाला आए.

4- ईडी निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल एक साल बढ़ा

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर, 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था.

5- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और राजकुमार चार्ल्स ने दीपावली की शुभकामनाएं दी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकुमार चार्ल्स ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस साल दीपावलीका विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे. वहीं राजकुमार चार्ल्स ने कहा कि प्रकाश का यह पर्व एक साथ आकर मिठाइयां बांटने और उपहार देने का अवसर है. पढ़ें पूरी खबर...

6- देश में कोविड-19 के 44,684 नए मामले, 520 लोगों की मौत

भारत में आज कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,73,479 हो गए हैं. वहीं 520 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 हो गई है.

7- गुजरात : वलसाड में प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

गुजरात के वलसाड में एक प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी जान-माल के किसी तरह के नुकसान की जानकारी नही हैं.

8- दीपावली से पहले बुझ गए कई परिवारों के चिराग

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के पांच जवान शहीद हुए हैं. दीपावली से पहले परिवारों के चिराग बुझने से मातम पसरा है.

9- दीपावली के दिन पन्ना टाइगर रिजर्व में शावक की मौत, वाहन ने कुचला

पन्ना टाइगर रिजर्व में दिवाली के दिन एक दुखद खबर सामने आई है. करीब 10 महीने के शावक को एक वाहन ने कुचल दिया है.

10- देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हेंहमेशा याद किया जाएगा. नायडू ने बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. बाल दिवस पहले प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है जो राष्ट्र के विकास के प्रति उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके प्रेम के लिए उनको एक श्रद्धांजलि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.