ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 7am national news
national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ विकास
केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पहले राज्य में आर्थिक और विकास का संकट पैदा हो गया है. विश्लेषकों का कहना है कि वहां केवल एकमात्र चिंता का विषय निजी निवेश का अभाव था और यह अभाव 370 के अस्तित्व के कारण नहीं, बल्कि दशकों से वहां चली आ रही अनिश्चित राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति के कारण था.

2- राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा है. उन्होंने कहा कि पीएम राम मंदिर की नींव रख रहे हैं. यह न केवल मेरे लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है.

3- जम्मू-कश्मीर : विशेष दर्जा हटाने के एक साल बाद भी जम्मू में निराशा

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने को ऐतिहासिक कदम बताया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद जम्मू क्षेत्र के कई लोगों ने विकास में गिरावट को लेकर निराशा व्यक्त की है. इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के विशेष दर्जा हटाने के कदम का समर्थन किया था.

4- पाकिस्तान के नए नक्शे को भारत ने बताया 'राजनीतिक मूर्खता'

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के एक वर्ष पूरा होने की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश का नया नक्शा जारी किया है. इस नक्शे में केंद्र शासित जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल कर लिया है.

5- पीएम मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम, तीन घंटे रहेंगे अयोध्या

अयोध्या में आज यानी 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हो रहे हैं. जानिए पीएम मोदी का मिनट-2-मिनट कार्यक्रम...

6- विशेषज्ञ बोले- भ्रम और भय के दौर से गुजर रहे हैं कश्मीर के लोग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को रद्द करने और इसे दो हिस्सों में विभाजित करने के अपने 'ऐतिहासिक निर्णय' की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य समारोह के आयोजन की योजना बना रही है. वहीं इसके विपरीत कई विशेषज्ञ मानते हैं कि तत्कालीन राज्य के सभी क्षेत्रों के लोग 'भ्रम और भय' के दौर से गुजर रहे हैं.

7- सुशांत मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 जनहित याचिकाएं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना की सीबीआई से जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं. सुशांत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने मकान में मृत पाए गए थे. बिहार की नीतीश सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के लिए मंगलवार को केंद्र से सिफारिश किए जाने के दौरान ही भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल और मुंबई निवासी कानून के छात्र द्विवेन्द्र ने ये जनहित याचिकाएं दायर की हैं.

8- यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, पीएम ने दी बधाई

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. प्रदीप सिंह पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं. देखें सफलता हासिल करने वाले लोगों की कहानियां

9- अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद घाटी में मारे गए 178 आतंकी

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पिछले वर्ष पांच अगस्त को खत्म कर दिया था , जिसके बाद से केंद्र शासित राज्य में अब तक कुल 178 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है.

10- यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,746 हो गई है. बीते 24 घंटे में 52,050 नए मामले दर्ज किए गए और 803 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में सक्रिय कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,86,298 है. कोरोना संक्रमित 12,30,510 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.